ITC के होटल बिजनेस डीमर्जर को बोर्ड से मिली मंजूरी, क्या कोर बिजनेस पर बढ़ेगा कंपनी का फोकस?

ITC Hotles Demerger: आईटीसी लिमिटेड का बोर्ड आज 14 अगस्त को अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर की मंजूरी दे दिया है। नई कंपनी की लिस्टिंग अगले 15 महीनों में होगी। दरअसल आईटीसी के बोर्ड ने 14 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजों पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई थी।

Read More at moneycontrol