
Motilal Oswal Q3 Results: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.9 प्रतिशत बढ़कर ₹565.9 करोड़ हो गया। वहीं रेवेन्यू में 18 प्रतिशत की अच्छी बढ़त दर्ज हुई और यह ₹2,111.6 करोड़ तक पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने ₹6 प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।
ऑपरेटिंग मुनाफा रिकॉर्ड स्तर पर
मोतीलाल ओसवाल का में दिसंबर तिमाही का ऑपरेटिंग PAT ₹611 करोड़ रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 16 प्रतिशत और पिछली तिमाही के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा है।
अगर ट्रेजरी और OCI से हुए मुनाफे को जोड़ दिया जाए, तो कुल PAT 58 प्रतिशत उछलकर ₹721 करोड़ तक पहुंच गया। यह कंपनी के डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल की मजबूती को दिखाता है।
एसेट मैनेजमेंट बना ग्रोथ का बड़ा इंजन
एसेट मैनेजमेंट बिजनेस में कंपनी को सबसे मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। इस सेगमेंट का PAT 65 प्रतिशत बढ़कर ₹227 करोड़ हो गया। कुल AUM 33 प्रतिशत बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ पहुंच गया। इसमें म्यूचुअल फंड AUM में 40 प्रतिशत और प्राइवेट अल्टरनेटिव्स में 62 प्रतिशत की तेज बढ़त दर्ज की गई।
SIP इनफ्लो सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर ₹4,515 करोड़ हो गया। इससे Motilal Oswal की SIP मार्केट शेयर 5 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है।
प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट में स्थिर विस्तार
प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस ने ₹82 करोड़ का PAT दर्ज किया। इस सेगमेंट में AUM 31 प्रतिशत बढ़कर ₹1.96 लाख करोड़ हो गया। मजबूत नेट इनफ्लो और रिलेशनशिप मैनेजर्स की बेहतर प्रोडक्टिविटी ने इस ग्रोथ को सपोर्ट किया।
वेल्थ मैनेजमेंट सेगमेंट से कंपनी ने ₹181 करोड़ का PAT कमाया। ब्रोकरेज रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। कैश और डेरिवेटिव्स, दोनों सेगमेंट में कंपनी ने अपना मार्केट शेयर बढ़ाया।
कैपिटल मार्केट्स, हाउसिंग फाइनेंस और ट्रेजरी का योगदान
कैपिटल मार्केट्स बिजनेस का PAT सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर ₹70 करोड़ हो गया। CY25 में IPO और QIP सेगमेंट में Motilal Oswal की रैंकिंग नंबर-1 रही। हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस में PAT 12 प्रतिशत बढ़कर ₹42 करोड़ पहुंच गया।
ट्रेजरी बुक भी सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर ₹9,562 करोड़ हो गई, जहां से 18.5 प्रतिशत का मजबूत XIRR मिला।
मोतीलाल ओसवाल के शेयरों का हाल
नतीजों से पहले Motilal Oswal का शेयर NSE पर 1.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹738 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 13.94% गिरा है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 11.14% ऊपर गया है। इसने 5 साल में 377% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल का मार्केट कैप 44.26 करोड़ रुपये है।
Stock in Focus: वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक पर दिया बड़ा अपडेट, 28 जनवरी को शेयरों पर रहेगी नजर
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com