Border 2 Worldwide Box Office Collection Day 4: रिपब्लिक डे के लंबे वीकेंड पर रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा मिला, जिसकी वजह से इसकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली.
भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म का जलवा कायम है. बॉर्डर 2 महज चार दिनों में ₹250 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है और बहुत जल्द ₹300 करोड़ के माइलस्टोन को भी हासिल कर सकती है. ऐसे में आइए, अब तक के ग्लोबल कलेक्शन और टूटने वाले रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
घरेलु बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का दबदबा

कई मॉर्निंग शो कैंसिल होने के बावजूद, बॉर्डर 2 ने पहले दिन ₹30 करोड़ नेट की मजबूत ओपनिंग की. इसके बाद अगले तीन दिनों में फिल्म की कमाई में तेज उछाल आया. रिपब्लिक डे पर, जो फिल्म का चौथा दिन था, इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹59 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.
इस तरह निर्देशक अनुराग सिंह की फिल्म ने भारत में अपने लंबे ओपनिंग वीकेंड में कुल ₹180 करोड़ नेट की कमाई कर ली है, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन ₹212.4 करोड़ तक पहुंच चुका है. अच्छी शुरुआत के साथ ‘बॉर्डर 2’ 2026 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी दिखा दम
ग्लोबल लेवल पर भी बॉर्डर 2 ने जबरदस्त शुरुआत की है. चार दिनों में इंटरनेशनल मार्केट से करीब $4.3 मिलियन की कमाई के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹247.20 करोड़ हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि पांचवें दिन यह ₹250 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रफ्तार को देखते हुए बॉर्डर 2 जल्द ही ₹300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है.
सिकंदर और रेड 2 को छोड़ा पीछे
सोमवार को बॉर्डर 2 ने सलमान खान की सिकंदर (₹184.89 करोड़) और अजय देवगन की रेड 2 (₹237.46 करोड़) के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही यह पिछले साल से अब तक की सातवीं हिंदी फिल्म बन जाएगी, जिसने ₹250 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
यह भी पढ़ें- Border 2: बिना ग्रीन स्क्रीन के वॉर सीन शूट करना था सबसे बड़ा चैलेंज, डायरेक्टर अनुराग सिंह ने फिल्म को लेकर खोले राज
The post Border 2 Worldwide Box Office Collection Day 4: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ ने रचा इतिहास, सलमान-अजय की फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com