
Stock in Focus: देश की दिग्गज CRO (कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) में शुमार सिंजीन इंटरनेशनल के शेयरों में बिकवाली का आज भी भारी दबाव रहा। आज लगातार नौ दिन की गिरावट में यह इंट्रा-डे के निचले स्तर के हिसाब से 21% से अधिक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया जिसमें से करीब 16% तो यह महज दो ही कारोबारी दिमों में टूटा है। नौ दिनों में इसने निवेशकों को करीब 5460 करोड़ डुबाए हैं। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और फिलहाल बीएसई पर यह 6.92% की कमजोरी के साथ ₹505.00 के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.09% टूटकर ₹498.65 के भाव तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए अगस्त 2020 के बाद का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
दो दिनों में 16% क्यों टूटा Syngene International?
सिंजीन इंटरनेशनल के शेयरों में महज दो ही कारोबारी दिनों में करीब 16% की गिरावट आई और बिकवाली का यह दबाव इसके कमजोर कारोबारी नतीजे के चलते आई जो इसने 22 जनवरी को पेश किया था। दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सिंजीन इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 88.56% घटकर ₹15 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.82% फिसलकर ₹917.1 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी जीरो से ₹70.6 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस में आ गई। ऑपरेटिंग लेवल पर भी कंपनी को करारा झटका लगा और इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर 2025 तिमाही में 26% घट गया तो ऑपरेटिंग मार्जिन भी 33.8% से फिसलकर 22.8% पर आ गया।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?
सिंजीन इंटरनेशनल की रेटिंग ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने घटा दी है और इसे होल्ड से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है। साथ ही जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस भी ₹660 से घटाकर ₹480 कर दिया है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 4 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो 2 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
सिंजीन इंटरनेशनल के शेयर पिछले साल 23 जनवरी 2025 को ₹847.25 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह एक ही साल में 41.14% फिसलकर आज 27 जनवरी 2026 को ₹498.65 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसमें 52.68% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है तो 47.02% पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से 22.71% होल्डिंग 28 म्यूचुअल फंड्स की है। विदेशी निवेशकों की इसमें 14.96% हिस्सेदारी है। इसमें ₹2 लाख तक के निवेश वाले 1,24,300 खुदरा निवेशकों की 3.93% होल्डिंग है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com