Kark Rashifal 27 January 2026 in Hindi: चन्द्रमा दशम भाव में है, इसलिए कार्यक्षेत्र आज जीवन का मुख्य केंद्र रहेगा. कोई व्यक्ति आपके विरुद्ध पर्दे के पीछे योजना बना सकता है, इसलिए हर निर्णय सोच-समझकर लें और ऑफिस या बिजनेस की गोपनीय बातें सीमित लोगों से ही साझा करें. सतर्कता ही सुरक्षा है.
स्वास्थ्य राशिफल
काम का दबाव मानसिक थकान दे सकता है. सिरदर्द, ब्लड प्रेशर या नींद की कमी महसूस हो सकती है. पानी अधिक पिएं और दिन में थोड़ी देर ब्रेक लेकर गहरी साँस की एक्सरसाइज करें. सार्वजनिक स्थान पर प्यासों के लिए पानी की व्यवस्था करना आपके पुण्य और मानसिक शांति दोनों बढ़ाएगा.
बिजनेस राशिफल
कस्टमर रिलेशन स्ट्रेटजी पर फोकस करें. पुराने ग्राहकों को बनाए रखना नए ग्राहकों से ज्यादा लाभ देगा. लॉयल्टी ऑफर, फॉलो-अप कॉल और बेहतर सर्विस से रिपीट बिजनेस बढ़ेगा. निवेश से पहले मार्केट कंडीशन और रिस्क फैक्टर का आकलन करें.
जॉब व करियर राशिफल
लक्ष्मीनारायण योग से आपकी बातों को महत्व मिलेगा. सीनियर्स और बॉस आपकी सलाह से सहमत दिखेंगे. आज चुस्ती-फुर्ती जरूरी है. काम समय पर पूरा करने से आपकी प्रोफेशनल इमेज मजबूत होगी. प्रमोशन की नींव ऐसे ही दिनों में पड़ती है.
फाइनेंस राशिफल
आय स्थिर रहेगी, पर बड़े निवेश में जल्दबाजी न करें. सेविंग सुरक्षित रखें. परिवार से जुड़े खर्च संभव हैं.
प्रेम व परिवार राशिफल
बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें. परिवार में यदि मनमुटाव है तो पहल कर सुलह कराएं. आपका संतुलित व्यवहार रिश्तों में मधुरता लाएगा. पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा.
शिक्षा व स्टूडेंट राशिफल
बुधादित्य योग से स्पोर्ट्स पर्सन और स्टूडेंट्स मेहनत का फल पाएंगे. निरंतर अभ्यास ही सफलता देगा.
भाग्यशाली रंग – वाइट
भाग्यशाली अंक – 1
अभाग्य अंक – 6
उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और “ॐ नमः शिवाय” का 21 बार जप करें.
FAQs
Q1. क्या ऑफिस में सावधानी जरूरी है?
हाँ, गोपनीयता बनाए रखें.
Q2. बिजनेस में लाभ कैसे बढ़ेगा?
कस्टमर रिलेशन मजबूत करें.
Q3. परिवार में शांति कैसे रहेगी?
बुजुर्गों का सम्मान और संवाद बनाए रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com