
Stocks to Buy: दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने कई सेक्टर्स की कंपनियों पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग दोहराई है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों में रेवेन्यू स्थिर रहा है, मार्जिन में सुधार दिखा है, बैलेंस शीट मजबूत हुई है और ग्रोथ प्लान्स पर बेहतर एक्जीक्यूशन नजर आया है।
JM Financial के मुताबिक, मौजूदा शेयर भाव के मुकाबले इन स्टॉक्स में 45प्रतिशत से ज्यादा तक का अपसाइड दिख रहा है।
Ujjivan Small Finance Bank
Ujjivan Small Finance Bank पर JM Financial ने ‘Buy’ रेटिंग दोहराई है और मौजूदा स्तरों से करीब 15.3 प्रतिशत अपसाइड का अनुमान दिया है।
दिसंबर तिमाही बैंक के लिए मजबूत रही और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार हुआ है और कॉस्ट ऑफ फंड घटा है। एसेट क्वालिटी ट्रेंड्स बेहतर हुए हैं। बैंक अब रिस्क कम करने के लिए सिक्योर्ड लोन, खासकर हाउसिंग और MSME लोन पर फोकस बढ़ा रहा है। कलेक्शन एफिशिएंसी में भी व्यापक सुधार देखने को मिला है।
आईटी कंपनी Mphasis पर JM Financial ने ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है और मौजूदा कीमतों से करीब 20.5 प्रतिशत अपसाइड की संभावना जताई है।
कंपनी BFSI क्लाइंट्स के साथ मजबूत डील मोमेंटम देख रही है। पिछले 12 महीनों में टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू दोगुनी हो चुकी है, जिससे आगे के रेवेन्यू की विजिबिलिटी मजबूत हुई है। करीब 70 प्रतिशत नई डील्स AI आधारित हैं। शॉर्ट टर्म में हेजिंग लॉस से मार्जिन पर दबाव रहा, लेकिन ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी इंडस्ट्री एवरेज से बेहतर ग्रोथ डिलीवर करेगी।
Jindal Stainless पर JM Financial ने ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और मौजूदा भाव से करीब 20.7 प्रतिशत अपसाइड का संकेत दिया है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे और तिमाही आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की गई। रियलाइजेशन में नरमी रही, लेकिन कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से मार्जिन पर असर सीमित रहा। कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और नेट डेट टू EBITDA एक से नीचे है। इंडोनेशिया में ओवरसीज एक्सपैंशन प्रोजेक्ट FY27 में शुरू होने की उम्मीद है, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है।
Baazar Style Retail पर JM Financial ने ‘Buy’ रेटिंग दोहराई है और मौजूदा बाजार भाव से करीब 21.1 प्रतिशत अपसाइड की संभावना जताई है।
Cupid Ltd को इक्विटी वारंट जारी करने का फैसला ब्रोकरेज के मुताबिक बड़ा पॉजिटिव है। इससे कर्ज और ब्याज लागत घटेगी और स्टोर एक्सपैंशन को रफ्तार मिलेगी। दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 13 प्रतिशत सालाना बढ़ा। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 38 नए स्टोर जोड़े गए हैं। कंपनी वेयरहाउस और रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर निवेश बढ़ा रही है।
Tata Communications पर JM Financial ने ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और मौजूदा भाव से करीब 44.6 प्रतिशत अपसाइड का अनुमान दिया है।
दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू अनुमान के अनुरूप रहा, जहां डेटा बिजनेस की मजबूती ने वॉयस सेगमेंट की कमजोरी को बैलेंस किया। EBITDA मार्जिन सुधरकर करीब 20 प्रतिशत तक पहुंच गया। नेट डेट में तिमाही आधार पर गिरावट आई है। ग्लोबल हाइपरस्केलर्स से जुड़े बड़े कनेक्टिविटी डील्स अब रेवेन्यू में दिखने लगे हैं। ब्रोकरेज को FY28 तक डेटा सेगमेंट में मजबूत EBITDA ग्रोथ की उम्मीद है।
Stocks to Buy: Suzlon से NMDC तक… ये 10 स्टॉक्स दे सकते हैं 63% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com