
Chennai Petroleum Q3 Results: चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने सोमवार 26 दिसंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर कई गुना बढ़ा है। हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह मात्र 20.8 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही की तुलना में भी मुनाफे में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जब कंपनी ने 731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू (एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद) में तिमाही आधार पर गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में CPCL का रेवेन्यू 15,683 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 21 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दिखाता है। लेकिन सितंबर तिमाही के 16,327 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 4 प्रतिशत कम है।
ऑपरेशनल स्तर पर कंपनी के प्रदर्शन में स्पष्ट सुधार देखने को मिला। EBITDA तिमाही आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 1,477 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 1,145 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 7 प्रतिशत से बढ़कर 9.4 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो बेहतर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन और लागत नियंत्रण का संकेत देता है।
अन्य स्रोतों से इनकम में भी तेज उछाल आई और यह 4.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कुल खर्च बढ़कर ₹18,150 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹15,674 करोड़ था। अच्छी बात यह रही कि कंपनी का फाइनेंस कॉस्ट सालाना आधार पर करीब 59 प्रतिशत घटकर ₹32.6 करोड़ रह गया, जिससे मुनाफे को सहारा मिला।
मुनाफे में तेज उछाल के कारण कंपनी का टैक्स खर्च भी काफी बढ़ा। दिसंबर तिमाही में टैक्स देनदारी ₹330 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह सिर्फ ₹3.6 करोड़ थी।
अगर मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों की बात करें, तो 31 दिसंबर को समाप्त अवधि में CPCL ने ₹1,681 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को ₹256 करोड़ का नुकसान हुआ था। इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर ₹46,823 करोड़ रहा।
शेयरों का हाल
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (CPCL) के शेयर शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 842.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com