Stock Markets: जनवरी में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर फिसले, क्या यह बेचने का समय है या निवेश का सही मौका? – stock markets midcap smallcap stocks slip in january is this time to exit or invest in good stocks

नए साल की शुरुआत मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए अच्छी नहीं रही। इस साल अब तक मिडकैप इंडेक्स करीब 4 फीसदी गिर चुका है। यही हाल स्मॉलकैप शेयरों का है। कई मशहूर कंपनियों के शेयर अपने पीक से 50 फीसदी तक फिसल चुके हैं। मार्केट में गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वाले शेयरों से ज्यादा है। इसका असर इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो पर भी दिख रहा है।

अर्निंग्स में इम्प्रूवमेंट के शुरुआती संकेत

सवाल है कि क्या इस वक्त नुकसान वाले शेयरों को बेच देना चाहिए या यह समय संभावित मल्टी-बैगर शेयरों में निवेश करने का मौका है? मार्केट एक्सपर्ट अंशुल सैगल ने कहना है कि निवेश का मौका बनता दिख रहा है। कंपनियों की अर्निंग्स में इम्प्रूवमेंट के संकेत दिखे हैं। लगातार चार तिमाहियों में डाउनग्रेड के बाद दिसंबर तिमाही में निफ्टी कंपनियों की अर्निंग्स में करीब 2 फीसदी का अपग्रेड दिखा है।

सेलेक्टिव स्टॉक्स में निवेश करने का मौका

निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ आने वाली तिमाहियों में 30 फीसदी तक रह सकती है। इसमें लो बेस का भी हाथ होगा। लेकिन, डीएसपी म्यूचुअल फंड के विनित सांबरे की राय इस बारे में अलग है। उनका कहना है कि बीते पांच सालों में मिडकैप स्टॉक्स ने सबसे स्ट्रॉन्ग री-रेटिंग देखी है। इससे कुछ शेयरों की वैल्यूएशंस अब भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह समय मल्टी-बैगर शेयरों के पीछे भागने की जगह धैर्य बनाए रखने और सेलेक्टिव स्टॉक्स में निवेश करने का है।

उतार-चढ़ाव के बीच धैर्य बनाए रखने की जरूरत

सैगल की सलाह है कि निवेशकों को स्ट्रॉन्ग अर्निंग्स ग्रोथ, अच्छे गवर्नेंस और मजबूत कैश फ्लो वाली कंपनियों पर फोकस करना चाहिए। सांबरे का भी मानना है कि निवेशको को बिजनेस और मैनेजमेंट की क्वालिटी, बैलेंसशीट, अच्छे ROCE और वैल्यूएशन वाली कंपनियों को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को धैर्य बनाए रखना होगा। बाजार में उतारचढ़ाव का यह दौर जारी रह सकता है।

इन सेक्टर में निवेश के दिख रहे मौके 

सैगल को कुछ खास सेक्टर में वैल्यू दिख रही है। इनमें कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रियल्स, एनर्जी, बैंकिंग एंड फाइनेंस, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल्स शामिल हैं। डिफेंस, रिन्यूएबल एनर्जी और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग भी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। सांबरे को हेल्थकेयर में हॉस्पिटल्स, कुछ एनबीएफसी, लॉन्ग टर्म कैपैक्स से जुड़े पावर एंसिलियरीज स्टॉक्स अच्छे लग रहे हैं। लंबे समय तक कमजोर प्रदर्शन के बाद इन शेयरों की वैल्यूएशंस ठीक है।

Read More at hindi.moneycontrol.com