Border 3: ‘बॉर्डर 2’ की बंपर सफलता के बाद फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर लगी मुहर? भूषण कुमार ने तोड़ी चुप्पी

Border 3: फिल्ममेकर भूषण कुमार इन दिनों अपनी नई रिलीज ‘बॉर्डर 2’ की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश हैं. टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही दुनियाभर में ₹145.20 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. दर्शकों से मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है.

खास बात यह है कि यह भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग सिंह का पहला साथ में किया गया प्रोजेक्ट है. इस सफल शुरुआत के बाद दोनों के बीच आगे भी साथ काम करने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है. इसी बीच भूषण कुमार ने ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आइये सबकुछ बताते हैं.

बॉर्डर 3 हुई कंफर्म?

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भूषण कुमार ने कहा, “यह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है. लगभग 30 साल बाद किसी कहानी को वापस लाकर इतना प्यार मिलना बड़ी बात है. ऐसे में इसे आगे बढ़ाना बिल्कुल स्वाभाविक है.”

हालांकि, भूषण कुमार ने यह भी साफ किया कि अगला प्रोजेक्ट तुरंत बॉर्डर 3 नहीं होगा. उन्होंने बताया कि बॉर्डर 2 से पहले जिस फिल्म पर उनकी और अनुराग सिंह की बातचीत हुई थी, अब उसी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा. वह कहते हैं, “हम दोनों कंपनियों के बीच एक जॉइंट वेंचर कर रहे हैं. अनुराग इसे डायरेक्ट करेंगे और यह कुछ नया होगा.”

सही समय पर होगी बॉर्डर फ्रेंचाइजी की वापसी

भूषण कुमार के मुताबिक, बॉर्डर 3 को सही समय पर ही फ्लोर पर लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले नए प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा और उसके बाद दोबारा बॉर्डर की दुनिया में वापसी होगी.

बॉर्डर 2: एक स्पिरिचुअल सीक्वल

अनुराग सिंह की निर्देशित बॉर्डर 2, साल 1997 में आई जे.पी. दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉर्डर 2 ने भारत में अब तक ₹121 करोड़ की कमाई कर ली है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है.

यह भी पढ़ें- Border 2 Worldwide Box Office Collection: ओपनिंग वीकेंड में बंपर उछाल, ‘बॉर्डर 2’ ने दुनियाभर में की छप्परफाड़ कमाई

The post Border 3: ‘बॉर्डर 2’ की बंपर सफलता के बाद फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर लगी मुहर? भूषण कुमार ने तोड़ी चुप्पी appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com