Stocks to Watch: मंगलवार 27 जनवरी को फोकस में रहेंगे ये 23 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – stocks to watch 27 january axis bank marico indian hotels adani enterprises adani green ultratech cement jsw energy bpcl and other 23 shares in focus

Stocks to Watch: मंगलवार, 27 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहेंगे। दिसंबर तिमाही के नतीजे, बड़े अधिग्रहण, प्रमोटर हिस्सेदारी में बदलाव और कैपेक्स अपडेट्स बाजार में हलचल ला सकते हैं। Axis Bank, Marico, Adani Group, UltraTech Cement और JSW Energy जैसी दिग्गज कंपनियों से जुड़े अपडेट्स खास फोकस में रहेंगे। इन 23 स्टॉक्स में आज शॉर्ट टर्म मूवमेंट और कमाई के मौके बन सकते हैं।

प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank ने दिसंबर तिमाही में ₹6,489.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹6,046 करोड़ से बेहतर है। सालाना आधार पर मुनाफा 3 प्रतिशत बढ़ा है। बैंक की मजबूत कोर इनकम और स्थिर एसेट क्वालिटी ने नतीजों को सपोर्ट किया है।

FMCG दिग्गज Marico ने प्रीमियम स्नैकिंग सेगमेंट में बड़ा दांव लगाते हुए 4700BC ब्रांड की मालिक Zea Maize Private Limited में 93.27 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। PVR INOX से करीब ₹226.83 करोड़ की यह डील Marico के फूड्स बिजनेस को नई रफ्तार दे सकती है। 4700BC भारत में गॉरमेट पॉपकॉर्न, पॉप्ड चिप्स और मखाना जैसे प्रीमियम स्नैक्स के लिए जाना जाता है।

मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने दिसबंर तिमाही में Tata Group की होटल कंपनी Indian Hotels में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। BSE डेटा के मुताबिक, उन्होंने इस तिमाही में करीब 1,45,23,200 शेयर बेचे, जो कंपनी की लगभग 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस बिक्री के बाद उनकी होल्डिंग घटकर 1,42,87,765 शेयर, यानी करीब 1 प्रतिशत रह गई है।

Adani Group ने SEC मामले को लेकर सफाई दी है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह SEC की किसी भी जांच या कार्यवाही का हिस्सा नहीं है और उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं। ग्रुप ने दोहराया कि इस मामले में उसका कोई डायरेक्ट इन्वॉल्वमेंट नहीं है।

Adani Green ने गुजरात के खावड़ा में 50 मेगावाट का नया सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके साथ ही कंपनी की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 17,287.2 मेगावाट हो गई है। कंपनी इस साल क्षमता विस्तार के आक्रामक प्लान पर तेजी से काम कर रही है।

UltraTech Cement का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹1,729.4 करोड़ रहा। अनुमान ₹1,540 करोड़ का था। रेवेन्यू ₹21,830 करोड़ रहा, जो अनुमान से ज्यादा है। EBITDA ₹3,915 करोड़ और मार्जिन करीब 18 प्रतिशत रहा। हालांकि कंसॉलिडेटेड वॉल्यूम ग्रोथ 15 प्रतिशत रही, जो अनुमान से थोड़ी कम है।

JSW Energy ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹420 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹168 करोड़ था। रेवेन्यू 67.4 प्रतिशत बढ़कर ₹4,081 करोड़ रहा। EBITDA ₹2,030 करोड़ और मार्जिन 49.7 प्रतिशत दर्ज किया गया।

BPCL के दिसंबर तिमाही नतीजे CNBC-TV18 पोल से बेहतर रहे। नेट प्रॉफिट ₹7,545 करोड़ रहा। वहीं, अनुमान ₹6,847 करोड़ का था। EBITDA ₹11,677 करोड़ रहा और तिमाही आधार पर भी मार्जिन और कमाई में मजबूती देखने को मिली।

Shyam Metalics के Q3 नतीजे मिले-जुले रहे। नेट प्रॉफिट लगभग फ्लैट ₹197 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 18 प्रतिशत बढ़कर ₹4,421 करोड़ पहुंच गया। EBITDA ₹487 करोड़ और मार्जिन 11 प्रतिशत रहा।

20 Microns के दिसंबर तिमाही के नतीजों में सुधार देखने को मिला। EBITDA बढ़कर ₹277 करोड़ हो गया और मार्जिन 12.91 प्रतिशत रहा। कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹150 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू लगभग ₹2,150 करोड़ पर स्थिर रहा।

Jayaswal Neco ने दावोस 2026 में महाराष्ट्र सरकार के साथ ₹12,262 करोड़ के निवेश का MoU साइन किया है। कंपनी राज्य में 2 MTPA स्टील प्लांट लगाएगी, जिसे लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए अहम माना जा रहा है।

Hindustan Copper को मध्य प्रदेश के Baghwari-Khirkhori Copper Block के लिए प्रिफर्ड बिडर घोषित किया गया है। इससे कंपनी के रिजर्व और भविष्य की माइनिंग क्षमता मजबूत होने की उम्मीद है।

दिग्गज आईटी फर्म HCLTech ने सिंगापुर की Finergic को 19 मिलियन SGD में खरीदने का फैसला किया है। यह अधिग्रहण कंपनी के फिनटेक बिजनेस और एशिया-पैसिफिक बाजार में पकड़ मजबूत करेगा।

फार्मा कंपनी Torrent Pharma ने JB Chemicals में 2.36 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। इससे कुल हिस्सेदारी 48.75 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही कंपनी के दहेज प्लांट को US FDA से Zero Observations के साथ क्लीन चिट मिली है।

Urban Company को Q3 में ₹21.2 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा था। हालांकि रेवेन्यू 32.9 प्रतिशत बढ़कर ₹382.7 करोड़ पहुंच गया है। कंपनी ने Amber Enterprises के साथ मैन्युफैक्चरिंग साझेदारी को मंजूरी दी है।

Zydus की अंकलेश्वर यूनिट-2 पर US FDA निरीक्षण पूरा हुआ है, जिसमें एजेंसी ने 3 Observations दी हैं। निरीक्षण 19 से 23 जनवरी के बीच किया गया था।

Nuvama Wealth के दिसंबर तिमाही नतीजे स्थिर रहे। नेट प्रॉफिट ₹254 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 6.7 प्रतिशत बढ़कर ₹1,104 करोड़ पहुंच गया।

Godrej Consumer के Q3 नतीजे पोल से कमजोर रहे, लेकिन सालाना आधार पर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर रही। EBITDA और मार्जिन में सुधार देखने को मिला, जबकि नेट प्रॉफिट लगभग फ्लैट रहा।

DCB Bank ने दिसंबर तिमाही में स्थिर और बेहतर प्रदर्शन किया। नेट प्रॉफिट 21.8 प्रतिशत बढ़कर ₹184 करोड़ रहा। Gross NPA घटकर 2.72 प्रतिशत और Net NPA 1.10 प्रतिशत पर आ गया।

IndusInd Bank के दिसंबर तिमाही नतीजे पोल से बेहतर रहे, लेकिन सालाना आधार पर कमजोर दिखे। नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत गिरकर ₹128 करोड़ रहा, जबकि NII में भी गिरावट दर्ज की गई।

Gandhar Oil ने तीसरी तिमाही में शानदार उछाल दिखाया। नेट प्रॉफिट 67.9 प्रतिशत बढ़कर ₹32.4 करोड़ और EBITDA 39.3 प्रतिशत बढ़कर ₹59 करोड़ रहा। मार्जिन 5 प्रतिशत तक पहुंच गया।

Granules India के दिसंबर तिमाही नतीजे मजबूत रहे। नेट प्रॉफिट 27.7 प्रतिशत बढ़कर ₹150.2 करोड़ और EBITDA 33.4 प्रतिशत बढ़कर ₹308.4 करोड़ रहा। मार्जिन में भी सुधार हुआ।

Hindustan Oil Exploration

Hindustan Oil में टॉप मैनेजमेंट बदलाव हुआ है। जगदीप नारायण सिंह को चेयरमैन और एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि मैनेजिंग डायरेक्टर आर. जीवअनंदम ने इस्तीफा दे दिया है।

Rare Earth Stocks: रेयर अर्थ मिनरल्स के लिए सरकार खर्च करेगी ₹72 अरब, इन तीन कंपनियों को मिल सकता है फायदा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com