Border 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, करण जौहर बोले- यही है असली बॉलीवुड

Border 2: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों की जमकर तारीफ की है. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शानदार बॉक्स ऑफिस सफलता को लेकर करण जौहर काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने इसे बॉलीवुड के लिए एक मजबूत और सकारात्मक संकेत बताया है.

करण जौहर ने क्या कहा?

image 257
Border 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, करण जौहर बोले- यही है असली बॉलीवुड 2

करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दोनों फिल्मों की सफलता पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि लगातार दो बड़ी हिंदी फिल्मों की कामयाबी यह साबित करती है कि बॉलीवुड वापस लौट चुका है. करण के मुताबिक, जब फिल्में दर्शकों के दिल को छूती हैं, तो वे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करती हैं. उन्होंने आलोचकों पर भी तंज कसते हुए कहा कि नकारात्मक बातें करने वालों को अब चुप हो जाना चाहिए.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी और गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा उठा रही है.

यह भी पढ़ें: Border 2 की जबरदस्त कमाई के बीच फैंस से मिलने पहुंचे सनी देओल, गेयटी गैलेक्सी में दिखी जबरदस्त भीड़, वीडियो वायरल

The post Border 2: बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का जलवा, करण जौहर बोले- यही है असली बॉलीवुड appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com