इस गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कार्तव्य पथ फिर से सैन्य परेड, झांकियों और फ्लाईपास्ट से जगमगा उठेगा. करोड़ों दर्शकों के लिए इस भव्य आयोजन को यादगार बनाने वाली आवाजों में एक नाम गुरदेव सिंह का है. गुरदेव बताते हैं कि उन्हें रिपब्लिक डे की कॉमेंट्री अपने पिता पिता जसदेव सिंह से मिली. दिवंगत जसदेव सिंह ने पहली बार टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की कॉमेंट्री की थी. अब 77वें गणतंत्र दिवस पर गुरदेव सिंह एक बार फिर कर्तव्य पथ पर होने जा रही परेड को अपनी आवाज देंगे, जिसे आप न्यूज 24 चैनल पर लाइव देख सकेंगे.
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com