Stock in Focus: सरकारी कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, 6 महीने में डबल कर चुकी है पैसा – stock in focus hindustan copper wins major mining block project share price doubles in six months

Stock in Focus: सरकारी कंपनी Hindustan Copper Ltd को मध्य प्रदेश के Baghwari-Khirkhori कॉपर और उससे जुड़े मिनरल ब्लॉक के लिए प्रिफर्ड बिडर घोषित किया गया है। यह ब्लॉक राज्य में कॉपर माइनिंग के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

कैसे मिला यह प्रोजेक्ट

हिंदुस्तान कॉपर ने इस ब्लॉक के लिए 31 अक्टूबर 2025 को जारी नोटिस इनवाइटिंग टेंडर (NIT) के तहत बोली लगाई थी। यह टेंडर मध्य प्रदेश सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग की ओर से माइनिंग लीज और कंपोजिट लाइसेंस देने के लिए जारी किया गया था।

ई-ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली

हिंदुस्तान कॉपर के मुताबिक, Baghwari-Khirkhori ब्लॉक के लिए कंपोजिट लाइसेंस की फॉरवर्ड e-auction प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 को पूरी हुई। ई-ऑक्शन के बाद कंपनी सबसे ऊंची अंतिम बोली लगाने वाली निकली। इसके बाद उसे इस ब्लॉक के लिए प्रिफर्ड बिजर घोषित किया गया।

झारखंड में भी शुरू हुआ अंडरग्राउंड माइनिंग

इससे पहले Hindustan Copper ने यह भी घोषणा की थी कि उसने झारखंड के घाटशिला इलाके में स्थित Kendadih Copper Mine में अंडरग्राउंड माइनिंग ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं। यह कंपनी के लिए ऑपरेशनल लेवल पर एक अहम कदम माना जा रहा है।

हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों का हाल

Hindustan Copper के शेयर शुक्रवार, 24 जनवरी को BSE पर 535.55 रुपये पर बंद हुए। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.71% की बढ़त है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 108.11% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 133% की तेजी आई है।

दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में Hindustan Copper के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला था। उस दौरान स्टॉक ने फरवरी 2021 के बाद का सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन दर्ज किया था, जब शेयर एक ही हफ्ते में करीब 73% चढ़ गए थे।

क्यों अहम है Hindustan Copper

Hindustan Copper भारत की इकलौती वर्टिकली इंटीग्रेटेड कॉपर माइनिंग कंपनी है। कंपनी माइनिंग से लेकर बेनिफिशिएशन, स्मेल्टिंग और रिफाइनिंग तक पूरा वैल्यू चेन खुद संभालती है।

पावर, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से कॉपर की बढ़ती मांग के बीच कंपनी को इसका सीधा फायदा मिलने की उम्मीद की जाती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com