
Dividend Stocks: सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद अगला कारोबारी हफ्ता मंगलवार से शुक्रवार यानी 27 से 30 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान 10 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देंगी। इनमें विप्रो और SRF जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं डिविडेंड अमाउंट और रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल।
K.P. Energy कंपनी 0.20 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दे रही है। यह 5 रुपये फेस वैल्यू पर 4% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी 2026 तय की गई है। शुक्रवार को शेयर 293.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब 2% नीचे रहा।
Jindal Stainless अपने शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी। यह 2 रुपये फेस वैल्यू पर 50% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी 2026 है। डिविडेंड यील्ड 0.40% है। कंपनी का शेयर 745.65 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 1.5% की गिरावट दर्ज की गई।
Computer Age Management Services
Computer Age Management Services के शेयरधारकों को 3.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड मिलेगा। यह 2 रुपये फेस वैल्यू पर 175% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2026 तय की गई है। डिविडेंड यील्ड 1.73% है। कंपनी का शेयर 679.70 रुपये पर बंद हुआ, जो करीब 4% नीचे रहा।
KEI Industries 4.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दे रही है। यह 2 रुपये फेस वैल्यू पर 225% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी 2026 रखी गई है। डिविडेंड यील्ड 0.12% है। कंपनी का शेयर 3806.85 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
Automobile Corporation of Goa
Automobile Corporation of Goa अपने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दे रही है। यह 10 रुपये फेस वैल्यू पर 50% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी 2026 तय की गई है। डिविडेंड यील्ड 1.50% है। कंपनी का शेयर 1674.85 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई।
SRF के शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड मिलेगा। यह 10 रुपये फेस वैल्यू पर 50% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी 2026 रखी गई है। डिविडेंड यील्ड 0.33% है। कंपनी का शेयर 2714.95 रुपये पर बंद हुआ, जो करीब 0.7% नीचे रहा।
United Spirits 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी। यह 2 रुपये फेस वैल्यू पर 300% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी 2026 तय की गई है। डिविडेंड यील्ड 0.90% है। कंपनी का शेयर 1333 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 0.44% की गिरावट दर्ज की गई।
दिग्गज आईटी कंपनी Wipro 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी। यह 2 रुपये फेस वैल्यू पर 300% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी 2026 रखी गई है। डिविडेंड यील्ड 4.61% है। कंपनी का शेयर 238.35 रुपये पर बंद हुआ, जो करीब 1% नीचे रहा।
Siemens Energy India अपने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। यह 2 रुपये फेस वैल्यू पर 200% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2026 तय की गई है। डिविडेंड यील्ड 0.19% है। कंपनी का शेयर 2123.15 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई।
Mastek 8 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी। यह 5 रुपये फेस वैल्यू पर 160% का पेआउट है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2026 तय की गई है। डिविडेंड यील्ड 1.15% है। कंपनी का शेयर 2005.05 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
Rare Earth Stocks: रेयर अर्थ मिनरल्स के लिए सरकार खर्च करेगी ₹72 अरब, इन तीन कंपनियों को मिल सकता है फायदा
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com