Palash Muchhal: धोखाधड़ी के आरोपों पर पलाश मुच्छल का पलटवार, विद्दान माने पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि केस

Palash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पलाश ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के खिलाफ सख्ती अपनाते हुए मराठी अभिनेता और निर्माता विद्दान माने पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया है. बता दें, कुछ दिन पहले विद्दान माने ने पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने क्रिकेटर स्मृति मंधाना को धोखा देने और दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे. पलाश और स्मृति की शादी की खबरें पहले काफी चर्चा में थी, लेकिन बाद में शादी कैंसिल हो गई, जिससे यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया.

पलाश ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस

शनिवार शाम पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनके वकील श्रेयांश मितारे ने विद्न्यान माने को 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. उन पर लगाए गए आरोप “झूठे, अपमानजनक और बदनाम करने वाले” हैं. इनका मकसद सिर्फ उनकी निजी और प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचाना है.

Palash Muchhal Legal Action
पलाश मुच्छल ने लिया बड़ा फैसला

विद्दान माने ने लगाए गंभीर आरोप

PTI के रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्दान माने ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुलिस से भी शिकायत की थी. माने का कहना है कि उनकी मुलाकात पलाश से दिसंबर 2023 में हुई थी. उस बीच उन्होंने पलाश की आने वाली फिल्म ‘नजरिया’ में निवेश करने की इच्छा जताई और तब पलाश ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ओटीटी रिलीज के बाद उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. मार्च 2025 तक उन्होंने कुल 40 लाख रुपये पलाश को दिए. हालांकि फिल्म तय समय पर पूरी नहीं हो पाई और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला. इसी वजह से उन्होंने पुलिस में केस दर्ज किया. 

पलाश ने अपनाया कानूनी रास्ता

बता दें, अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पलाश मुच्छल ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश है, ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. अब वह इस मामले को केवल कानूनी रास्ते से ही लड़ेंगे और सच सामने लाकर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शादी के दिन दूसरी लड़की के साथ पकड़े गए पलाश मुच्छल, महिला क्रिकेटर्स ने कर दी पिटाई, स्मृति मंधाना के दोस्त ने किया खुलासा

The post Palash Muchhal: धोखाधड़ी के आरोपों पर पलाश मुच्छल का पलटवार, विद्दान माने पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि केस appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com