Upcoming OTT Release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे

Upcoming OTT Release: आज के समय में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने का इंतजार करते हैं. खासकर नेटफ्लिक्स पर हर महीने नई और रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. जनवरी और फरवरी 2026 नेटफ्लिक्स लवर्स के लिए बहुत खास होने वाले हैं, क्योंकि इस दौरान कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देंगी.

तेरे इश्क में

image 227
Upcoming ott release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में ott पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे 6

धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म तेरे इश्क में नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आनंद एल रॉय के निर्देशन ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही और अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है. फिल्म की ओटीटी रिलीज 23 जनवरी 2026 को हो चुकी है.

चैंपियन

image 229
Upcoming ott release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में ott पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे 7

टॉलीवुड एक्टर रोशन मेका की ड्रामा फिल्म चैंपियन सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. फैंस इसे लंबे समय से ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे थे. नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज 29 जनवरी 2026 को तय की है.

धुरंधर

image 230
Upcoming ott release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में ott पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे 8

रणवीर सिंह की धुरंधर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर इसने कई रिकॉर्ड तोड़े. अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और इसे 30 जनवरी 2026 को देखा जा सकेगा.

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

image 231
Upcoming ott release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में ott पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे 9

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल नहीं हो पाई. अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.

इक्कीस

image 232
Upcoming ott release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में ott पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे 10

अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस, जो दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म थी, 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसकी ओटीटी रिलीज 26 फरवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगी.

यह भी पढ़ें: इस लॉन्ग वीकेंड OTT बनेगा एंटरटेनमेंट का अड्डा, रोमांस, थ्रिल और साइंस फिक्शन का जबरदस्त कॉम्बो, रिलीज होंगी 5 धमाकेदार फिल्में- सीरीज

The post Upcoming OTT Release: तेरे इश्क में से लेकर धुरंधर तक, जनवरी-फरवरी में OTT पर रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्मे appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com