सलमान खान एक बार फिर देशभक्ति के जज़्बे के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। रिपब्लिक डे से पहले उनकी बहुचर्चित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला गीत ‘मातृभूमि (Maatrubhumi)’ रिलीज़ कर दिया गया है। गाने के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है और फैन्स में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘मातृभूमि (Maatrubhumi)’ गीत में देश के लिए बलिदान, वीरता और भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को बेहद भावुक अंदाज़ में दर्शाया गया है। सलमान खान का गंभीर और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अवतार दर्शकों के दिलों को छू रहा है। फिल्म पहले से ही अपने दमदार विषय और सलमान के किरदार को लेकर सुर्खियों में है, और अब इस गीत की रिलीज़ ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि बैटल ऑफ गलवान देशभक्ति सिनेमा में एक मजबूत और यादगार छाप छोड़ सकती है।
Read More at www.abplive.com