Dhanlaxmi Bank Q3 Results: शुद्ध मुनाफा 20% बढ़कर ₹24 करोड़ पर पहुंचा, ग्रॉस-NPA भी घटा, शेयर पर रखें नजर – dhanlaxmi bank q3 results net profit surges 20 percent to rs 24 crore gross npa falls

Dhanlaxmi Bank Q3 Results: धनलक्ष्मी बैंक ने शनिवार 24 जनवरी को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 20% बढ़कर 24 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 20 करोड़ रुपये रहा था। केरल मुख्यालय वाले इस प्राइवेट सेक्टर बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 456 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 377 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की इंटरेस्ट इनकम भी तीसरी तिमाही में बढ़कर ₹407 करोड़ पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹335 करोड़ थी। दिसंबर तिमाही में इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 154 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में ₹128 करोड़ रहा था।

एसेट क्वालिटी की बात करें तो, धनलक्ष्मी बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (Gross NPA) रेशियो दिसंबर तिमाही में कम होकर 2.36 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.52 फीसदी था। हालांकि नेट एनपीए (Net NPA) इस दौरान बढ़कर 1.11 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.86 फीसदी रहा था।

दिसंबर तिमाही के दौरान, बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो दिसंबर 2024 के आखिर में 12.79% की तुलना में बढ़कर 17.19% हो गया।

शेयरों का हाल

धनलक्ष्मी बैंक के शेयर शुक्रवार 23 जनवरी को 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 24.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। इसका मौजूदा कैप 950.47 करोड़ रुपये है। अब तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद मंगलवार 27 जनवरी को यह शेयर सुर्खियों में रह सकता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com