Republic Day Special: भारत में कौन रहे हैं सबसे कम दिन राष्ट्रपति? पन्नों में दर्ज हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

India Shortest Serving President : भारत के गौरवशाली इतिहास में राष्ट्रपति का पद गरिमा और शक्ति का प्रतीक रहा है. 26 जनवरी 1950 को जब भारत एक गणतंत्र बना, तभी से देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति चुनने की परंपरा शुरू हुई. अब तक भारत को कई राष्ट्रपति मिले हैं, जिनमें कुछ ने लंबे समय तक देश की सेवा की, तो कुछ का कार्यकाल परिस्थितियों के कारण अपेक्षाकृत छोटा रहा. खास तौर पर भारत के राष्ट्रपति पद के इतिहास में सबसे कम और सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले राष्ट्रपतियों के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हैं. एक राष्ट्रपति ऐसे भी रहे, जिनका कार्यकाल दो साल से भी कम था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की हाईटेक तैयारी! परेड देखने वालों को AI और QR कोड दिखाएंगे पार्किंग का रास्ता, किए गए खास इंतजाम

—विज्ञापन—

डॉ. जाकिर हुसैन, सबसे छोटा कार्यकाल

राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिनका कार्यकाल किसी राजनीतिक कारण से नहीं, बल्कि उनके असामयिक निधन के कारण समाप्त हुआ. वह भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे और वे देश के इतिहास में सबसे कम समय तक राष्ट्रपति पद पर रहने वाले निर्वाचित राष्ट्रपति माने जाते हैं. उन्होंने 13 मई 1967 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, लेकिन 3 मई 1969 को पद पर रहते हुए ही उनका निधन हो गया. इस प्रकार उनका कार्यकाल लगभग 1 वर्ष और 355 दिन का रहा, जो दो साल से भी कम था. शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को आज भी सम्मान के साथ याद किया जाता है.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद: 12 साल का अटूट रिकॉर्ड

एक तरफ जहां डॉ. हुसैन का कार्यकाल छोटा रहा, वहीं डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने इस पद को सबसे लंबे समय तक सुशोभित किया. वे संविधान सभा के अध्यक्ष थे और 1950 से 1962 तक लगातार दो बार राष्ट्रपति चुने जाने वाले एकमात्र व्यक्ति बने. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे और उन्होंने 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक राष्ट्रपति पद संभाला. उनका कुल कार्यकाल 12 वर्ष और 107 दिन का रहा. उनका यह रिकॉर्ड आज तक कायम है.

—विज्ञापन—

देश को कई प्रतिष्ठित राष्ट्रपतियों का नेतृत्व मिला

राष्ट्रपतिकार्यकालविशेष
डॉ. राजेंद्र प्रसाद26 जनवरी 1950 – 13 मई 1962पहले राष्ट्रपति, सबसे लंबा कार्यकाल, दो बार निर्वाचित
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन13 मई 1962 – 13 मई 1967महान शिक्षाविद्, जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाते हैं
डॉ. जाकिर हुसैन13 मई 1967 – 3 मई 1969निर्वाचित राष्ट्रपति, सबसे कम समय तक कार्यकाल, पद पर रहते हुए निधन
वराहगिरी वेंकट गिरि24 अगस्त 1969 – 24 अगस्त 1974इससे पहले कार्यवाहक, फिर निर्वाचित राष्ट्रपति भी रहे
फखरुद्दीन अली अहमद24 अगस्त 1974 – 11 फरवरी 1977पद पर रहते हुए निधन
नीलम संजीव रेड्डी25 जुलाई 1977 – 25 जुलाई 1982
ज्ञानी जैल सिंह25 जुलाई 1982 – 25 जुलाई 1987
रामास्वामी वेंकटरमण25 जुलाई 1987 – 25 जुलाई 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा25 जुलाई 1992 – 25 जुलाई 1997
के. आर. नारायणन25 जुलाई 1997 – 25 जुलाई 2002दलित समुदाय से पहले राष्ट्रपति
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम25 जुलाई 2002 – 25 जुलाई 2007“पीपुल्स प्रेसिडेंट”, प्रख्यात वैज्ञानिक
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल25 जुलाई 2007 – 25 जुलाई 2012भारत की पहली महिला राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी25 जुलाई 2012 – 25 जुलाई 2017
राम नाथ कोविंद25 जुलाई 2017 – 25 जुलाई 2022
द्रौपदी मुर्मू25 जुलाई 2022 – वर्तमानदूसरी महिला राष्ट्रपति, पहली आदिवासी राष्ट्रपति

भारत में गणतंत्र की स्थापना के बाद से अब तक कई प्रतिष्ठित राष्ट्रपतियों का नेतृत्व मिला. पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे, उनके बाद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने, जिनका कार्यकाल 1962 से 1967 तक रहा. डॉ. जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे. इसके बाद वीवी गिरि राष्ट्रपति बने, मुहम्मद हिदायतुल्लाह भी कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे. फखरुद्दीन अली अहमद, नीलम संजीव रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह, आर.डी. वेंकटरमण, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, प्रणब मुखर्जी और राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली. वर्तमान में द्रौपदी मुर्मू भारत की राष्ट्रपति हैं.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: बॉलीवुड के वो सितारे जो बने देशभक्ति की मिसाल, फिल्मों में देश के लिए लगाई जान की बाजी


Read More at hindi.news24online.com