
Persistent Systems Ltd वित्त वर्ष 2026 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसकी घोषणा 20 जनवरी को की गई थी।
रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी 2026 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 20 रुपये का अंतरिम और 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर की कीमत वर्तमान में 6147.50 रुपये है। मार्केट कैप 97000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर 2 साल में लगभग 50 प्रतिशत चढ़ा है।
कंपनी का शेयर साल 2024 में स्प्लिट हुआ था। यह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर से 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूटा था।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने साल 2015 में बोनस शेयर बांटे थे। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।
कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 3718.50 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 387.86 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
वित्त वर्ष 2025 के दौरान Persistent Systems का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 11,728.02 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,155.14 करोड़ रुपये रहा।
Read More at hindi.moneycontrol.com