Actor KRK Arrested : मुंबई के ओशिवारा इलाके में हाल ही में हुई गोलीबारी को लेकर पुलिस ने एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोलीबारी की घटना के सिलसिले में उनसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। आज एक्टर को अंधेरी कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह पुलिस के प्रमुख संदिग्धों की सूची में शामिल थे।
पढ़ें :- मैंने खुद से पूछा- क्या मैं फिर टीम इंडिया की जर्सी पहन सकता हूं या नहीं? ईशान किशन ने अपने कमबैक पर कही दिल छूने वाली बात
दरअसल, बीते रविवार मुंबई के ओशिवारा इलाके की नालंदा सोसायटी के पास गोलीबारी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम और फोरेंसिक टीम को तुरंत यह पता नहीं चल पाया था कि गोली किस दिशा से चली थी। लेकिन, फॉरेंसिक एनालिसिस के बाद यह पता कर लिया गया कि गोली किस तरफ से फायर हुई होगी। पुलिस की टीम ने जांच की और कमाल आर खान (केआरके) के घर के पास की लोकेशन को मार्क किया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई।
हालांकि, फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। इसी बिल्डिंग में लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा (45) उसी इमारत के दूसरे फ्लोर पर रहते हैं, जबकि मॉडल प्रतीक बैद (29) चौथे फ्लोर पर रहते हैं। पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक गोली नालंदा अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के फ्लैट से और दूसरी चौथी मंजिल के फ्लैट से मिली। जांच के तहत अधिकारी परिसर की जांच कर सबूत जुटा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, केआरके, ओशिवारा पुलिस की हिरासत में हैं, उन्हें शुक्रवार देर शाम ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस ने बताया कि केआरके ने अपने बयान में फायरिंग की ज़िम्मेदारी ली है और यह फायरिंग उनकी लाइसेंसी बंदूक से की गई थी। पुलिस ने आगे बताया कि उनकी बंदूक ज़ब्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई के लिए कागज़ी कार्रवाई चल रही है।
पढ़ें :- Attack on Terror : कठुआ के बिलावर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी जैश आतंकी को किया ढेर
Read More at hindi.pardaphash.com