Border 2 Box Office Collection Day 1: रिलीज होते ही सुपरहिट ट्रैक पर ‘बॉर्डर 2’, 22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, लिस्ट में शाहरुख-सलमान की फिल्में शामिल

Border 2 Box Office Collection Day 1: गणतंत्र दिवस से पहले साल 2026 का सबसे मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी. फिल्म को लेकर एक्स पर जबरदस्त रिव्यूज यूजर्स से मिले. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं. ओपनिंग डे पर मूवी ने डबल डिजिट में कमाई की. साथ ही फिल्म ने 22 फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को मात दे दी. लिस्ट में आमिर खान, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, सलमान खान की मूवीज शामिल हैं.

‘बॉर्डर 2’ के पहले दिन की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई. इसने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.

image 215
Border 2 box office collection day 1: रिलीज होते ही सुपरहिट ट्रैक पर ‘बॉर्डर 2’, 22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, लिस्ट में शाहरुख-सलमान की फिल्में शामिल 2

ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ ने इन 22 फिल्मों को छोड़ा पीछे

फिल्म फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन (सैकनिल्क के अनुसार)
डंकी 29.2 करोड़ रुपये
दंगल 29.19 करोड़ रुपये
रेस 3 29.17 करोड़ रुपये
मिशन मंगल 29.16 करोड़ रुपये
वॉर 2 29 करोड़ रुपये
धुरंधर 28 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान 27.25 करोड़
पीके 26.63 करोड़ रुपये
किक 26.4 करोड़ रुपये
सूर्यवंशी 26.29 करोड़ रुपये
बैंग बैंग 26.25 करोड़ रुपये
सिकंदर 26 करोड़ रुपये
गोल्ड 25.25 करोड़ रुपये
बागी 2 25.1 करोड़ रुपये
साहो 24.4 करोड़ रुपये
कृष 3 24 करोड़ रुपये
हाउसफुल 5 24 करोड़ रुपये
थामा 23.75 करोड़ रुपये
दबंग 3 23 करोड़ रुपये
अग्निपथ 22.8 करोड़ रुपये
फाइटर 22.5 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी 22.5 करोड़ रुपये

‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट की फीस

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ का बजट 150-200 करोड़ रुपये का है. रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल ने फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये की फीस ली है. फिल्म में वह इंडियन आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का रोल प्ले कर रहे हैं. जबकि वरुण धवन को 8-10 करोड़ रुपये की फीस मिली है और दिलजीत दोसांझ को 8-10 करोड़ मिले हैं. इसके अलावा अहान शेट्टी की फीस के बारे में खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- Border 2 Memes: फिल्म रिलीज होते ही आई MEMES की बाढ़, जेठालाल वाला सबसे बेस्ट

The post Border 2 Box Office Collection Day 1: रिलीज होते ही सुपरहिट ट्रैक पर ‘बॉर्डर 2’, 22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, लिस्ट में शाहरुख-सलमान की फिल्में शामिल appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com