Share Market Crash: निवेशकों के एक दिन ₹7 लाख करोड़ डूबे! सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,050 के नीचे – share market crash today sensex down 770 points nifty below 25050 investor wealth erodes by rs 7 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 23 जनवरी को एक बार फिर चौतरफा भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 769.66 अंक या 0.94 फीसदी टूटकर 81,537.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 241.25 अंक या 0.95 फीसदी का गोता लगाकर 25,048.65 के स्तर पर बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट आई।

छोटे और मझोले शेयरों में तो हाहाकार की स्थिति रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.56 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंजेक्स 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सभी सेक्टोर इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। यूटिलिटी और रियल्टी शेयरों के इंडेक्स 3 फीसदी से भी अधिक टूट गए। वहीं PSU बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों के इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दिखी।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, कमजोर तिमाही नतीजे, रुपये में रिकॉर्ड गिरावट और ग्लोबल अनिश्चितताओं ने मिलकर निवेशकों के मनोबल को कमजोर बनाए रखा है।। निफ्टी के 200-दिनों के मूविंग एवरेज के नीचे जाने से टेक्निकल आउटलुक भी कमजोर हुआ है।

निवेशकों के ₹6.92 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 451.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 458.52 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.92 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.92 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 0.79 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), इंफोसिस (Infosys), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और टीसीएस (TCS) के शेयर 0.30 फीसदी से लेकर 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 7.52 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इटरनल (Eternal), इंडिगो (Indigo), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में 2.26 फीसदी से लेकर 6.29 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,361 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,361 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,329 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,879 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 153 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 75 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 409 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com