
Border 2 Memes: आज यानी 23 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज होते ही फिल्म ने बड़े पर्दे से लेकर सोशल मीडिया तक माहौल बना दिया है. दर्शकों में जो एक्साइटमेंट रिलीज से पहले दिख रहा था, वही जोश पहले ही दिन देखने को मिल रहा है.
रीलीज के बाद आई मीम्स की बाढ़
फिल्म के आते ही इंटरनेट पर मीम्स और रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. बड़ी संख्या में लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसके दमदार सीन व डायलॉग्स को सराह रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर बनाए गए मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं. कई मीम्स में फिल्म के युद्ध वाले सीन्स और पंचलाइन के जरिए पाकिस्तान पर तंज कसा गया है, जिसे यूजर्स काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
जेठालाल वाला मीम्स जमकर वायरल
View this post on Instagram
“एक अकेला, पूरे पाकिस्तान पर भारी” वाला MEME
फिल्म पर बने मीम्स ने खूब हंसाया
फिल्म के साथ-साथ एक मजेदार मीम भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मीम में दिखाया गया है कि ‘बॉर्डर 2’ देखने के बाद पाकिस्तानियों की हालत कैसी होगी. मीम को मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के उस सीन से जोड़ा गया है, जिसमें जेठालाल पाकिस्तान जाते हैं. इस तुलना ने लोगों को खूब हंसाया है और मीम तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉर्डर 2 की कहानी क्या है?
‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसे भारत के सबसे अहम युद्धों में गिना जाता है. इसी जंग में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लगभग 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. फिल्म इसी ऐतिहासिक जीत और भारतीय जवानों के साहस को बड़े स्केल और इमोशनल अंदाज में पर्दे पर दिखाती है.
यह भी पढ़ें: Border 2 देखने से पहले पढ़ लीजिए First Part की पूरी कहानी, वरना मिस हो जाएगा असली इमोशन
यहां देखें बॉर्डर 2 का ट्रेलर
The post Border 2 Memes: फिल्म रिलीज होते ही आई MEMES की बाढ़, जेठालाल वाला सबसे बेस्ट appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com