ideaForge Tech पर भारी दबाव, रेवेन्यू में 79% के उछाल और रिकॉर्ड ऑर्डर बुक के बावजूद 5% टूटा शेयर – ideaforge share price falls 5 after after losses widen despite topline growth in q3

ideaForge Tech Shares: देश में सबसे पहले ₹200 करोड़ की कमाई करने वाली मूवी ‘3 इंडियट्स’ में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 79% उछल गया और ऑर्डर बुक भी साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया, फिर भी शेयर करीब करीब 8% टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद इसके शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 7.01% की गिरावट के साथ ₹400.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.82% टूटकर ₹396.50 तक आ गया था।

ideaForge Tech के लिए कैसी रही दिसंबर 2025 तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2025 में आइडियाफोर्ज टेक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 79% उछलकर ₹31.54 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें गिरावट आई। इसका 12% रेवेन्यू डिफेंस सेगमेंट से आया जबकि बाकी सिविल ऑर्डर्स से आया। रेवेन्यू में सालाना ग्रोथ के बावजूद इसका EBITDA लॉस करीब दोगुना होकर ₹13 करोड़ से ₹24 करोड़ पर पहुंच गया तो तिमाही आधार पर यह ₹7.99 करोड़ से तीन गुना बढ़ गया। साथ ही कंपनी का शुद्ध घाटा भी सालाना आधार पर ₹24.02 करोड़ और तिमाही आधार पर ₹19.62 करोड़ से ₹33.85 करोड़ पर पहुंच गया।

कंपनी के घाटे में यह तेज उछाल कच्चे माले की लागत में बढ़ोतरी के चलते आई जोकि तिमाही आधार पर 49% और सालाना आधार पर 54% बढ़कर कुल बिक्री के 76% पर पहुंच गया। मैटेरियल्स की हाई कॉस्ट के चलते कंपनी के ग्रास मार्जिन को 2200 बेसिस प्वाइंट्स से अधिक झटका लगा और सालाना आधार पर यह 46% तो तिमाही आधार पर 50% से घटकर दिसंबर 2025 तिमाही में 23.7% पर आ गया। दिसंबर 2025 तिमाही के आखिरी में आइडियाफोर्ज के पास ₹350.8 करोड़ का ऑर्डरबुक था, जबकि सितंबर तिमाही के आखिरी में यह ₹164 करोड़ था। ऑर्डर बैकलॉग अब ₹440 करोड़ के साथ साल के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2026 में अपने मौजूदा ऑर्डर बुक का 40% से 45% तक पूरा करने की है। कंपनी को ग्रास मार्जिन में सुधार और इस साल के आखिरी तक मुनाफे में आने की उम्मीद है।

अब तक कैसा रहा शेयरों का सफर?

आइडियाफोर्ज टेक के शेयर 7 जुलाई 2023 को घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। ₹567 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को यह ₹672 के भाव पर जारी हुआ था। 94% प्रीमियम पर लिस्टिंग के कुछ ही दिनों बाद उछलकर यह 11 जुलाई 2023 को ₹1,319.50 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 21 महीने में 77.19% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को ₹301.00 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com