
APL Apollo Tubes Share Price: देश की सबसे बड़ी स्टील स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूबिंग कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। लगातार दो दिनों की रौनक में यह उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर इलके शेयरों की लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट थम गई और लगातार दो कारोबारी दिनों में यह 10% से अधिक उछल पड़ा। इसमें से करीब 5% की तेजी तो इसमें आज आई है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.40% की बढ़त के साथ ₹2000.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 4.94% चढ़कर ₹2069.90 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था।
लगातार दो दिनों की जोरदार तेजी के साथ एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर इस महीने जनवरी में अब तक 8% से अधिक उछल पड़े हैं। इस तेजी के साथ एपीएल अपोलो ट्यूब्स के लिए यह वर्ष 2018 के बाद से किसी साल की सबसे मजबूत शुरुआत हुई, जब इसके शेयर 9% से अधिक ऊपर चढ़े थे।
APL Apollo Tubes पर इन वजहों से बुलिश रुझान
दिसंबर 2025 तिमाही में एपीएल अपोलो ट्यूब्स की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 855 kt से उछलकर 917 kt पर पहुंच गई। इसके रेवेन्यू में वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी इस दौरान 55% से बढ़कर 57% पर पहुंच गई। हालांकि कंपनी का प्रति टन ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹5,228 से ₹5,146 पर आ गया। दिसंबर तिमाही के आखिरी में कंपनी का नेट कैश बैलेंस ₹560 करोड़ रहा और नेट वर्किंग कैपिटल घटकर तीनों दिनों पर आ गया।
कैपेसिटी विस्तार की योजना
वित्त वर्ष 2026 के शुरुआती नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर 2025) के आखिरी में एपीएल अपोलो ट्यूब्स की ओवरऑल कैपेसिटी 5 टन रही और मैनेजमेंट की योजना इसे वित्त वर्ष 2030 के आखिरी तक डबल कर 10 टन तक ले जाने की है।
गाइडेंस में बढ़ोतरी
एपीएल अपोलो ट्यूब्स के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2027 के लिए प्रति टन ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान को ₹4,600-₹5,000 से बढ़ाकर ₹5,500 कर दिया है। साथ ही कंपनी ने अगले वित्त वर्ष 2027 में वॉल्यूम ग्रोथ के गाइडेंस को भी 10%-15% से बढ़ाकर 20% कर दिया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर पिछले साल 17 फरवरी 2025 को ₹1,273.30 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह 11 महीने में 62.56% उछलकर आज 23 जनवरी 2026 को ₹2,069.90 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 17 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और सिर्फ 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2286 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1320 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com