
Gustaakh Ishq OTT Release: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ 27 जनवरी 2026 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा ने किया है, जबकि निर्देशन की कमान संभाली है निर्देशक विभु पुरी ने. हाल ही में जियोहॉटस्टार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा की. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “एक दास्तां जो दिल को छुएगी… पुरानी दिल्ली की गलियों से निकली यह गुस्ताख इश्क की कहानी! देखिए #GustaakhIshq 27 जनवरी से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर.”
View this post on Instagram
1998 की कहानी
फिल्म की कहानी साल 1998 के समय की कहानी पर है और यह पुरानी दिल्ली व मालेरकोटला की गलियों में घूमती है. कहानी पप्पन नामक युवक के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो कला के माध्यम से अपने जीवन का अर्थ तलाश रहा है. उसकी जिंदगी तब नया मोड़ लेती है जब उसकी मुलाकात एक एकांतप्रिय शायर और उसकी आत्मनिर्भर बेटी से होती है. कविता, गुरु-शिष्य संबंध और अनकही भावनाओं के बीच पनपता यह रिश्ता प्रेम, संयम और उन फैसलों की पड़ताल करता है, जो चुपचाप इंसान की पहचान गढ़ते हैं.
फिल्म की कास्ट
फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शरिब हाशमी, जया भट्टाचार्य, नताशा रस्तोगी, जैन खान दुर्रानी और फैसल राशिद जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शरिब हाशमी, जया भट्टाचार्य, नताशा रस्तोगी, जैन खान दुर्रानी और फैसल राशिद जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
मनीष मल्होत्रा ने बताया ‘टाइमलेस रोमांस’
निर्माता मनीष मल्होत्रा ने फिल्म को ‘टाइमलेस रोमांस’ बताते हुए कहा कि यह कहानी प्रेम को उसकी सबसे कोमल और संवेदनशील शक्ल में पेश करती है. वहीं फातिमा सना शेख ने कहा कि यह किरदार उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें भावनाओं को शब्दों से ज़्यादा ख़ामोशी के जरिए व्यक्त किया गया हैॉ. विजय वर्मा के अनुसार, यह फिल्म प्रेम को नज़रों, ठहराव और अनकहे जज़्बातों में तलाशती है.
27 जनवरी से देखें ‘गुस्ताख इश्क’
भावनाओं की गहराई और शायरी की मिठास से सजी यह फिल्म 27 जनवरी 2026 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
The post Gustaakh Ishq OTT Release: जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी मनीष मल्होत्रा की ‘गुस्ताख इश्क’, सामने आई तारीख appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com