
ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology के शेयरों में 23 जनवरी को जबरदस्त बिकवाली हुई। शेयर बीएसई पर दिन में 19 प्रतिशत तक लुढ़का और 190.50 रुपये के लो तक गया। बाद में यह 13 प्रतिशत गिरावट के साथ 204.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। परफॉरमेंस अच्छी रहने के बावजूद शेयर फिसला है।
तिमाही के दौरान Le Travenues Technology का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 54.11 प्रतिशत बढ़कर 23.95 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 15.54 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 31 प्रतिशत बढ़कर 317.56 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2024 तिमाही में यह 241.76 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 295.85 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 223.67 करोड़ रुपये के थे।
Ixigo शेयर 3 महीनों में 36 प्रतिशत कमजोर
शेयर में भारी बिकवाली के बाद Le Travenues Technology का मार्केट कैप 8900 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी जून 2024 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 740.10 करोड़ रुपये का IPO 98.1 गुना भरा था। शेयर 3 महीनों में 36 प्रतिशत और 1 महीने में 22 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 339.05 रुपये और एडजस्टेड लो 118.65 रुपये है।
शेयर को लेकर ब्रोकरेज की राय
JM फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने Le Travenues Technology के स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग और 275 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Ixigo की कंसोलिडेटेड GTV (gross transaction value) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 21.5% बढ़ी, जिसमें बस और फ्लाइट सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ का योगदान रहा। कॉन्ट्रीब्यूशन मार्जिन पर निकट समय में दबाव रह सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 9.7% रहा और सालाना आधार पर सिर्फ 37bps कम हुआ। यह मजबूत ऑपरेटिंग लेवरेज को दिखाता है। रिपोर्टेड EBITDA और एडजस्टेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स उम्मीदों से बेहतर रहे। JM फाइनेंशियल ने कहा कि वह ixigo की मीडियम-टर्म ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है। अगले 3 सालों में GTV और रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ का अनुमान है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com