Assi Motion Poster: मुंह पर स्याही, कंधे पर कोट और कई सवाल, तापसी पन्नू की ‘अस्सी’ का मोशन पोस्टर आउट

Assi Motion Poster: तापसी पन्नू एक बार फिर ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो एंटरटेनमेंट से ज्यादा सवाल पूछने का साहस रखती है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ASSI का मोशन पोस्टर सामने आ चुका है और इसके साथ ही साफ हो गया है कि यह फिल्म दर्शकों को सुकून देने नहीं, बल्कि झकझोरने आई है. कोर्टरूम ड्रामा और इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर के मेल से बनी यह कहानी सच्चाई, अपराध और हमारी सामूहिक चुप्पी पर सीधा वार करती है. आइए, अब पोस्टर की खास बातें जान लेते हैं.

डर, स्याही और सन्नाटा

View this post on Instagram

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

मोशन पोस्टर की सबसे चौंकाने वाली झलक बैकग्राउंड में दिखाई देती है, जहां कुछ आदमी एक लड़की के पीछे भागते हुए नजर आते हैं. इसी के ऊपर लिखा टेक्स्ट, “उस रात वो घर नहीं पहुंची”, पूरे पोस्टर को एक झटके में बेहद डरावना और गंभीर बना देता है. यह लाइन साफ हिंट देती है कि फिल्म दुष्कर्म, अपराध और सिस्टम की नाकामी जैसे बेहद संवेदनशील और गंभीर मुद्दों को छूने वाली है.

पोस्टर के फ्रंट में कंधे पर कोट पहने तापसी पन्नू का क्लोज-अप चेहरा दिखाई देता है, जिस पर स्याही और छींटों जैसे निशान हैं. मानो यह स्याही सिर्फ चेहरे पर नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था पर लगे दाग का प्रतीक हो. लाल और गहरे रंगों का इस्तेमाल माहौल को और असहज बनाता है, यह बताते हुए कि अस्सी किसी तमाशे या मनोरंजन का वादा नहीं करती, बल्कि उन सच्चाइयों से रू-बरू कराती है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

अस्सी की स्टार कास्ट

तापसी पन्नू के अलावा कानी कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और जीशान अय्यूब अहम भूमिकाओं में हैं. नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा भार्गव की स्पेशल अपीयरेंस से फिल्म को और भी गंभीरता मिलती है.

निर्देशन और रिलीज डिटेल्स

अस्सी का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 20 फरवरी, 2026 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

कुल मिलाकर, यह मोशन पोस्टर सिर्फ फिल्म का प्रचार नहीं है, बल्कि एक चेतावनी है कि ASSI एक ऐसी कहानी लेकर आ रही है जो दर्शकों को झकझोर देगी और उनसे यह सवाल पूछेगी कि जब “उस रात” ऐसा हुआ, तो हम सब कहां थे.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar 2 Teaser: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ का टीजर कब आएगा? डायरेक्टर ने फाइनली दिया अपडेट

The post Assi Motion Poster: मुंह पर स्याही, कंधे पर कोट और कई सवाल, तापसी पन्नू की ‘अस्सी’ का मोशन पोस्टर आउट appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com