नुकसान से परेशान! बेच दें स्मॉलकैप शेयर? – investors suffering losses in smallcap stocks what should investors do in smallcap stocks

मार्केट्स

शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट की सबसे ज्यादा मार स्मॉलकैप शेयरों पर पड़ी है। निवेशक यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वे इन स्मॉलकैप शेयरों में अपने निवेश या SIP को बनाए रखे या फिर इन्हें बेच दें। अगर स्मॉलकैप वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों को देखें तो यह उलझन और भी बढ़ जाती है। एक तरफ आंकड़े कहते हैं कि करीब 90 प्रतिशत स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स को बीट किया है। लेकिन दूसरी तरफ सच्चाई ये भी है कि एक भी स्मॉलकैप फंड ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न नहीं दिया। जी हां एक भी फंड ने नहीं।
आखिर स्मॉलकैप स्टॉक्स को क्या हुआ है? इनके वैल्यूएशन को अभी भी एक्सपर्ट्स चिंताजनक क्यों बता रहे हैं और सबसे अहम सवाल, स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों को अब आगे क्या करना चाहिए? आइए इसे समझते हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com