
Palash Mucchal: कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर खबरों में हैं. हाल ही में क्रिकेटर स्मृति मंधाना से उनकी शादी रद्द होने की चर्चा रही, वहीं अब उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक अभिनेता और निर्माता विज्ञान माने ने पलाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विज्ञान ने सांगली के पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि उनकी पहली मुलाकात पलाश मुच्छल से 5 दिसंबर 2023 को सांगली में हुई थी. बातचीत के दौरान फिल्म निर्माण में निवेश की चर्चा हुई और पलाश ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘नजारिया’ में पैसा लगाने का प्रस्ताव दिया.
विज्ञान का दावा है कि पलाश ने उन्हें भरोसा दिलाया कि फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और 25 लाख रुपये के निवेश पर उन्हें 12 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा. इसके साथ ही फिल्म में एक छोटा रोल देने का भी वादा किया गया. शिकायत के मुताबिक, इसके बाद विज्ञान ने मार्च 2025 तक किस्तों में कुल 40 लाख रुपये पलाश को दिए.
पुलिस जांच शुरू
लेकिन आरोप है कि फिल्म समय पर पूरी नहीं हुई और जब विज्ञान ने निवेश की रकम वापस मांगी, तो पलाश की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. पलाश मुच्छल की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पलाश का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो पलाश मुच्छल ने कई हिट गानों का संगीत दिया है, जिनमें ‘तू ही है आशिकी’, ‘नचले तू’, ‘तेरी एक हंसी’, ‘मुसाफिर’ शामिल हैं. उन्होंने फिल्मों ‘अर्ध’ और ‘काम चालू’ में भी संगीत योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें: Border 2: फिल्म में सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, क्या आपने नोटिस किया?
The post Palash Mucchal: धोखाधड़ी और ट्रोलिंग की खबरों में पलाश मुच्छल, पुलिस कर रही प्रारंभिक जांच appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com