आर्मी की वर्दी में बेटे आहान को देख इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, इंस्टा पर लिख दी दिल की बात

Border 2: जैसे ही बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, फिल्म से जुड़ी भावनाएं भी सामने आने लगीं. इस बार चर्चा सिर्फ फिल्म की नहीं, बल्कि अभिनेता सुनील शेट्टी के उस भावुक पल की भी है, जब उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को अपने दिल से जोड़कर देखा. सुनील शेट्टी ने खुलकर कहा कि बॉर्डर उनके लिए कभी सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, बल्कि सालों से उनके भीतर जमी एक जिम्मेदारी बन चुकी है.

बॉर्डर की कहानी कैमरा बंद होने के बाद भी जिंदा

इस बार मामला और भी खास है, क्योंकि बॉर्डर 2 में उनके बेटे अहान शेट्टी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. सुनील शेट्टी ने इसे अपनी जिंदगी का फुल सर्कल मोमेंट बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बॉर्डर और बॉर्डर 2 के कुछ दमदार सीन थे. इसके साथ उन्होंने लिखा कि बॉर्डर की कहानी कैमरा बंद होने के बाद भी उनके अंदर जिंदा रही.

बेटे को वर्दी में देखकर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने अपने मैसेज में लिखा कि इतने सालों बाद अपने बेटे को वर्दी में देखना सिर्फ यादों को दोहराना नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, त्याग, साहस और उस खामोशी की याद दिलाता है, जो सैनिकों की जिंदगी का हिस्सा होती है. उन्होंने साफ कहा कि यह फिल्म न तो जंग की महिमा के लिए है और न ही शोहरत के लिए.

कुछ कहानियां पर्दे तक नहीं रहतीं

उनके मुताबिक, बॉर्डर 2 शांति की कीमत और सीमा पर खड़े जवानों के हौसले को याद करने की कहानी है. उन्होंने लिखा कि सीमा वो जगह नहीं है जहां देश खत्म होता है, बल्कि वहीं से साहस की शुरुआत होती है. अपने संदेश के आखिर में सुनील शेट्टी ने कहा कि कुछ कहानियां सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि पूरे देश की रीढ़ बन जाती हैं. उन्होंने वर्दी की अहमियत कभी न भूलने की बात कही और अपनी पोस्ट “जय हिंद, जय भारत” के नारे के साथ खत्म की. बता दें, बॉर्डर पहली बार 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार थे. आज उसका सीक्वल बॉर्डर 2 के नाम से रिलीज हुआ है.

यह भी पढे़ं: Border 2: फिल्म में सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, क्या आपने नोटिस किया?

यहां देखें बॉर्डर 2 का ट्रेलर

Read More at www.prabhatkhabar.com