
Border 2: आज जब गणतंत्र दिवस के माहौल के बीच बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में पहुंची, तो लोगों को वही देशभक्ति का जोश, जंग के दमदार सीन और सनी देओल की गूंजती आवाज की उम्मीद थी. लेकिन फिल्म की शुरुआत में एक ऐसा पल आया, जिसने शोर से ज्यादा दिल को छू लिया. ओपनिंग क्रेडिट्स में सनी देओल के नाम के साथ लिखा दिखा, “Sunny Deol (Dharmendra ji ka beta)”. एक छोटी-सी लाइन, लेकिन इसके पीछे भावनाओं, सम्मान और विरासत की पूरी कहानी छिपी हुई थी. क्या आपने इस सीन को नोटिस किया?
24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन
यह पल सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं. फैंस ने इसे एक बेटे की ओर से अपने पिता को दी गई खामोश श्रद्धांजलि बताया. ऐसा लगा जैसे सनी देओल बिना कुछ कहे यह जता रहे हों कि वे जो कुछ भी हैं, अपने पिता की वजह से हैं, एक अभिनेता के तौर पर भी और इंसान के तौर पर भी. धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में हुआ था. उनके जाने से हिंदी सिनेमा ने एक बड़ा सितारा खो दिया, और सनी देओल ने अपना सबसे बड़ा सहारा.
यूं बनी बॉर्डर फिल्म
सनी देओल अक्सर अपने पिता से मिलने वाली प्रेरणा की बात करते रहे हैं. हाल ही में जैसलमेर में ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च के दौरान भी उन्होंने बचपन की एक याद साझा की, जब उन्होंने धर्मेंद्र की 1964 की वॉर फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी. वही फिल्म, वही एहसास, उनके दिल में बस गया और आगे चलकर जे.पी. दत्ता के साथ ‘बॉर्डर’ जैसी ऐतिहासिक फिल्म बनाने की वजह बना.
बॉर्डर 2 की कहानी
बॉर्डर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और इसमें बासंतार की लड़ाई को दिखाया गया है, जो भारतीय सैन्य इतिहास का एक अहम अध्याय है. सनी देओल एक बार फिर गंभीर और असरदार भूमिका में नजर आते हैं. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार उनके साथ फिल्म को मजबूती देते हैं.
यह भी पढे़ं: Border 2 Memes: फिल्म रिलीज होते ही आई MEMES की बाढ़, जेठालाल वाला सबसे बेस्ट
The post Border 2: फिल्म में सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, क्या आपने नोटिस किया? appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com