
आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के शेयर को लेकर ब्रोकरेज सिटी बुलिश है। Citi ने शेयर को डबल अपग्रेड किया है। टारगेट प्राइस भी 18.4% बढ़ाया है।
Citi ने शेयर के लिए रेटिंग को ‘सेल’ से बढ़ाकर सीधा ‘बाय’ कर दिया है। प्राइस टारगेट को ₹760 से बढ़ाकर ₹900 प्रति शेयर कर दिया है।
सिटी का कहना है कि पिछले कुछ सालों से कंपनी की परफॉर्मेंस धीमी रही है। यह मुख्य रूप से प्रमुख इक्विटी स्कीमों में परफॉर्मेंस में कमजोरी को दिखाता है।
पिछली कुछ तिमाहियों में नेट इक्विटी फ्लो/SIPs में कंपनी का मार्केट शेयर स्थिर होना शुरू हो गया है। नियर-टर्म बकेट में प्रमुख इक्विटी स्कीमों के बेहतर और लगातार परफॉर्मेंस से मदद मिली है।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ग्रॉस फ्लो धीरे-धीरे बढ़ेगा। एक साल की कैटेगरी में लगातार अच्छी परफॉर्मेंस हायर ऑर्डर कैटेगरी की परफॉर्मेंस में और सुधार लाएगी।
सिटी के मुताबिक, हालांकि एग्जीक्यूशन रिस्क बने हुए हैं, लेकिन आदित्य बिड़ला सन लाइफ का आक्रामक सेल्स इंजन और लगातार अच्छी परफॉर्मेंस, एवरेज AUM और मार्केट शेयर बढ़ने में मदद कर सकते हैं।
Aditya Birla Sun Life AMC को 16 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं। इनमें से 13 ने “बाय” रेटिंग दी है। बाकी 3 ने “होल्ड” रेटिंग दी है।
शेयर में 23 जनवरी को दिन में लगभग 7% तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत ₹828 के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप ₹22500 करोड़ हो गया है।
अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़कर ₹269 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 7% की बढ़ोतरी के साथ ₹480 करोड़ हो गया।
Read More at hindi.moneycontrol.com