Gold silver ETFs rise : गोल्ड -सिल्वर ETF गुरुवार के निचले स्तर से 30% तक भागे, क्या करनी चाहिए खरीदारी? – gold and silver etfs have jumped up to 30 from thursdays lows should you buy now

Gold and silver ETFs rise : सोने और चांदी के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में 23 जनवरी को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इन्होंने कल हुए भारी नुकसान की भरपाई कर ली है। खास बात यह है कि आज ETFs में यह तेज़ रिकवरी ऐसे समय में हुई है जब कीमती धातुएं नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। हालांकि, ETF अभी भी अपने 52-हफ़्ते के हाई से दूर हैं। इन्होंने कल रैली से ब्रेक लेने से एक दिन पहले 52-हफ़्ते का हाई हिट किया था।

टाटा सिल्वर ETF, कल 24 फीसदी तक गिर गया था और 25.56 रुपये प्रति यूनिट के निचले स्तर पर पहुंच गया था। आज इस ETF में तेज़ रिकवरी हुई है और यह 17 फीसदी से ज़्यादा बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर 33 रुपये प्रति यूनिट पर पहुंच गया। यह कल के इसके निचले स्तर से 29 फीसदी की बढ़ोतरी है। ग्रोव गोल्ड ETF फिलहाल सभी गोल्ड ETF में टॉप गेनर है। आज यह ETF 7 फीसदी बढ़कर 155.97 रुपये प्रति यूनिट के आसपास ट्रेड कर रहा है।

VT मार्केट के सीनियर मार्केट एनालिस्ट APAC, जस्टिन खू ने कहा कि गोल्ड और सिल्वर ETF में यह तेज़ उछाल साफ दिखाता है कि बढ़ती ग्लोबल अनिश्चितता के बीच निवेशक कितनी तेज़ी से सेफ-हेवन एसेट्स की तरफ जा रहे हैं।

अपडेट जारी……………………………

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com