Tanla Platforms का शेयर बना रॉकेट, अच्छे Q3 नतीजों के बाद बंपर खरीद से 13% तक चढ़ा – tanla platforms share jumps upto 13 percent after robust q3 results is it worth to buy stock

तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के लिए 23 जनवरी का दिन काफी शानदार बीत रहा है। शेयर में शुरुआती कारोबार में ही लगभग 13 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। BSE पर शेयर 506 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी की ​अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में परफॉरमेंस अच्छी रहने से शेयर में जमकर खरीद हो रही है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत बढ़कर 131.37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 118.51 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1121.03 करोड़ रुपये रहा। यह दिसंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 1000.43 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर 2025 तिमाही में खर्च 964.19 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 863.05 करोड़ रुपये के थे। EBITDA 16.9 प्रतिशत बढ़कर 190.5 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 163 करोड़ रुपये था।

EBITDA माजिन 17 प्रतिशत रहा, जबकि दिसंबर 2024 तिमाही में यह 16.3 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 854.02 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 314.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

3 महीनों में Tanla Platforms का शेयर 18 प्रतिशत कमजोर

तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 46.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की कीमत 6 महीनों में 25 प्रतिशत नीचे आई है। वहीं 3 महीनों में यह 18 प्रतिशत कमजोर हुआ है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 765.75 रुपये और एडजस्टेड लो 409.40 रुपये है।

शेयर बाजार में गिरावट

23 जनवरी को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट है। सेंसेक्स ने पिछले बंद भाव से 175.88 अंकों की गिरावट के साथ 82,131.49 का लो देखा। इसी तरह निफ्टी 40.8 अंक तक लुढ़का और 25,249.10 का लो देखा। एक दिन पहले सेंसेक्स 397.74 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,307.37 पर बंद हुआ था। निफ्टी 132.40 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 25,289.90 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को सेलर रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 2,549.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,222.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com