सनी देओल को बड़े पर्दे पर दहाड़ते देख जोश से भरे दर्शक, ‘बॉर्डर-2’ देखने के बाद यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Border 2 X Review: आखिरकार आज सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म में इस बार अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी अहम किरदार में हैं. एक मीडिया यूजर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, एक इमोशनल रोलरकोस्टर. सनी देओल ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. वरुण धवन ने अपनी वर्सटैलिटी से सरप्राइज किया. अहान ने अपने डेब्यू से सबका दिल जीत लिया. दिलजीत दोसांझ कमाल के हैं.

‘बॉर्डर 2’ का एक्स पर रिव्यू

‘बॉर्डर 2’ का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, असल में, ‘बॉर्डर 2’ वीरता, बलिदान और भाईचारे के बारे में है- जिसे पूरे यकीन और सिनेमैटिक अंदाज में बताया गया है. अनुराग ने 1971 की जंग की भावना के प्रति सच्चे रहते हुए, भव्यता और भावनाओं के बीच संतुलन बनाया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, रोमांच और सच्ची भावनाए. यह देशभक्ति फिल्म का शानदार उदाहरण है और हर सीन में हमारे सैनिकों के साहस को सम्मान देती है. सनी की वापसी जबरदस्त जोश के साथ होती है.

तरण आदर्श ने ‘बॉर्डर 2’ को दिए इतने स्टार

तरण आदर्श ने ‘बॉर्डर 2’ का रिव्यू करते हुए लिखा, पावर. देशभक्ति. गर्व. ‘बॉर्डर 2’ आपके दिल को गर्व से भर देगा. यह फिल्म देश के साथ-साथ सैनिकों को भी सलाम करती है. सनी देओल इस फिल्म की जान हैं. जब वह दहाड़ते हैं, तो थिएटर में हंगामा होना तय है, खासकर जब वह पावर-पैक्ड डायलॉग बोलते हैं. यह पुराने सनी देओल हैं- दमदार, नेक और यादगार. बॉर्डर 2 एक दमदार, देशभक्ति वाली फिल्म है जो सभी पीढ़ियों को जोड़ती है. यह गर्व महसूस कराती है, आपको इमोशनल कर देती है और आपको भारतीय सैनिक के जज्बे के लिए तालियां बजाने पर मजबूर कर देती है. तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में से साढ़े चार स्टार दिए हैं.

अजय देवगन ने ‘बॉर्डर 2’ को लेकर किया पोस्ट

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2′ को लेकर लिखा, “जो कहानियां हमारे सैनिकों और देश की भावना का सम्मान करती हैं, वे हमें याद दिलाती हैं कि हम भारतीय के तौर पर कौन हैं. बॉर्डर 2 हिम्मत, बलिदान और देश के लिए गहरे प्यार की कहानी है. मैं पूरी टीम भूषण, निधि, सनी, वरुण, दिलजीत, अहान को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वे देशभक्ति की एक दमदार कहानी बड़े पर्दे पर ला रहे हैं.”

यह भी पढ़ें– Border 2 First Review: सनी देओल की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म के आखिरी 30 मिनट बने हाईलाइट, जानें यूजर ने क्या-क्या बताया

Read More at www.prabhatkhabar.com