
एग्री साइंस कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के लिए 22 जनवरी का दिन शानदार रहा। शेयर में दिन में 19.5 प्रतिशत तक की बंपर तेजी दिखी। BSE पर शेयर 280.75 रुपये के हाई तक गया। बाद में 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 271.10 रुपये पर सेटल हुआ। दिसंबर तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद HSBC ने शेयर की रेटिंग को अपग्रेड किया है। रैलिस इंडिया टाटा ग्रुप का हिस्सा है। यह टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी है। कंपनी ने 20 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 81.8 प्रतिशत गिर गया। आंकड़ा 2 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 11 करोड़ रुपये था।
वहीं रेवेन्यू एक साल पहले से 19 प्रतिशत बढ़कर 623 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2024 तिमाही में यह 522 करोड़ रुपये था। रैलिस इंडिया के खर्च बढ़कर 596 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 509 करोड़ रुपये के थे। EBITDA दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 31.8 प्रतिशत बढ़कर 58 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 8.4 प्रतिशत था।
कमाई के मामले में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन: HSBC
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने रैलिस इंडिया के शेयर के लिए रेटिंग बढ़ाकर ‘बाय’ कर दी है। प्राइस टारगेट बढ़ाकर 300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने कमाई के मामले में दिसंबर 2025 तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। ऑपरेटिंग कंडीशंस चुनौतियों से भरी होने के बावजूद एडजस्टेड शुद्ध मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। HSBC ने कहा कि कंपनी का चल रहा बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन,घरेलू फसल सुरक्षा सेगमेंट से आगे अन्य सेगमेंट में भी दिखना शुरू हो गया है। बीज और निर्यात बिजनेस में रिकवरी के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं।
रैलिस इंडिया को उम्मीद है कि एग्रीकेमिकल्स के एक्सपोर्ट में रिकवरी होगी। बीज बिजनेस में नुकसान भी कम होने की उम्मीद है। घरेलू एग्रीकेमिकल्स बिजनेस में रबी सीजन की धीमी शुरुआत के कारण लगभग 5% की वृद्धि होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है।
6 महीनों में Rallis India शेयर 25 प्रतिशत कमजोर
रैलिस इंडिया का मार्केट कैप बढ़कर 5200 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 25 प्रतिशत लुढ़का है। कंपनी में दिसंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के पूरे भारत में 7000 डीलर और 1,00,000 से ज्यादा रिटेलर हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2663 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 125 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com