
TRP Report Week 2: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते TRP की रेस दर्शकों और मेकर्स दोनों के लिए बहुत जरूरी होती है. जैसे ही गुरुवार आता है, हर किसी की नजर BARC की नई TRP लिस्ट पर टिक जाती है. साल 2026 के दूसरे हफ्ते की TRP रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार आंकड़ों ने कई लोगों को चौंका दिया है. कुछ शोज की रेटिंग्स में भारी गिरावट देखने को मिली है, तो कुछ ने जबरदस्त वापसी कर सबको हैरान कर दिया है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
इस हफ्ते के नंबर 1 पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने एक बार फिर बाजी मार ली है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है. तुलसी का मजबूत किरदार और कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसी वजह से शो ने 2.3 की दमदार रेटिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
अनुपमा
इस हफ्ते ‘अनुपमा’ की शानदार वापसी हुई है. पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर रहने वाला यह शो दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. रूपाली गांगुली के शो में इमोशन और ड्रामा भरपूर है. ‘अनुपमा’ ने 2.2 की रेटिंग हासिल कर ‘नागिन 7’ को पीछे छोड़ दिया.
नागिन 7
अब बात करें ‘नागिन 7’ की, तो इस शो के लिए यह हफ्ता कुछ खास नहीं रहा. प्रियंका चाहर चौधरी स्टारर इस शो की कहानी फिलहाल दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रही है. जहां पहले यह शो टॉप 2 में बना हुआ था, वहीं अब यह 1.9 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गया है.
तुम से तुम तक
चौथे नंबर पर रहा ‘तुम से तुम तक’. शरद केलकर और निहारिका चौकसे का यह शो अपनी स्थिर परफॉर्मेंस बनाए हुए है. कहानी भले ही बहुत ज्यादा चर्चा में न हो, लेकिन दर्शक इसे रोज देख रहे है. इसी वजह से शो ने भी 1.9 की रेटिंग के साथ अपनी जगह टॉप 5 में बनाए रखी है.
उड़ने की आशा
पांचवें स्थान पर रहा स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’. कन्वर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का यह शो लंबे समय से दर्शकों को बांधने की कोशिश कर रहा है. हालांकि कहानी में कुछ खास नया नहीं दिख रहा, फिर भी शो किसी तरह टॉप 5 में बना हुआ है. इस हफ्ते इसे भी 1.9 की रेटिंग मिली है.
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: जेल से लौटते ही रणविजय ने दिखाया असली चेहरा, मिहिर के सामने ही परी पर उठाया हाथ
The post TRP Report Week 2: अनुपमा को पछाड़ तुलसी ने मारी बाजी, नागिन 7 का हाल बेहाल, देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com