
Gainers & Losers: लगातार तीन कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज मार्केट संभला। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 397.74 प्वाइंट्स यानी 0.49% की बढ़त के साथ 82,307.37 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 132.40 प्वाइंट्स यानी 0.53% के उछाल के साथ 25,289.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Oracle Financial । मौजूदा भाव: ₹7919.95 (+3.15%)
Indian Bank । मौजूदा भाव: ₹897.00 (+5.66%)
Ujjivan Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹62.02 (+7.38%)
Waaree Renewable । मौजूदा भाव: ₹902.40 (+3.80%)
Rallis India । मौजूदा भाव: ₹271.10 (+15.39%)
CAMS । मौजूदा भाव: ₹711.40 (+1.52%)
PNB Housing । मौजूदा भाव: ₹859.00 (-7.78%)
EPack Prefab Tech । मौजूदा भाव: ₹205.30 (-10.00%)
Eternal । मौजूदा भाव: ₹276.00 (-2.61%)
TTK Healthcare । मौजूदा भाव: ₹988.90 (-1.15%)
Oracle Financial । मौजूदा भाव: ₹7919.95 (+3.15%)
चार तिमाहियों में पहली बार ओरेकल फाइनेंशियल की रेवेन्यू दोहरे अंकों में बढ़ी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.32% उछलकर ₹8010.00 पर पहुंच गए। दिसंबर 2025 तिमाही में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% बढ़कर ₹1,966 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 10% की तेजी आई।
Indian Bank । मौजूदा भाव: ₹897.00 (+5.66%)
दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इंडियन बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.03% उछलकर एक साल के हाई ₹908.60 पर पहुंच गए। दिसंबर 2025 तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.33% बढ़कर ₹3,061.48 करोड़ हो गया है। इंडियन बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 2.60% से 2.23% और नेट एनपीए 0.16% से 0.15% रह गया।
Ujjivan Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹62.02 (+7.38%)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 28-30 जनवरी के बीच यूएई में इंवेस्टर रोडशो का खुलासा किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.29% उछलकर एक साल के हाई ₹62.55 पर पहुंच गए। इसमें कंपनी अबूधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और सात अन्य इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के साथ चर्चा करेगी।
Waaree Renewable । मौजूदा भाव: ₹902.40 (+3.80%)
दिसंबर 2025 तिमाही में मुनाफा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा तो वारी रिन्यूएबल टेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.77% उछलकर ₹936.95 पर पहुंच गए। दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹53.48 करोड़ से बढ़कर ₹120.19 करोड़ पर पहुंच गया।
Rallis India । मौजूदा भाव: ₹271.10 (+15.39%)
दिसंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे पर ब्रोकरेज फर्म HSBC ने रैलिस इंडिया की रेटिंग बढ़ाकर खरीदारी और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹300 किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 19.49% उछलकर ₹280.75 पर पहुंच गए।
CAMS । मौजूदा भाव: ₹711.40 (+1.52%)
दिसंबर 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे और डिविडेंड के ऐलान पर कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.92% उछलकर ₹742.25 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 9.9% बढ़कर ₹125.5 करोड़ पर पहुंच गया और कंपनी ने हर शेयर पर ₹3.5 के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी है।
PNB Housing । मौजूदा भाव: ₹859.00 (-7.78%)
दिसंबर 2025 तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 4 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.63% पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹838.35 पर आ गए।
EPack Prefab Tech । मौजूदा भाव: ₹205.30 (-10.00%)
दिसंबर 2025 तिमाही में ईपैक प्रीफैब टेक का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 25% और नेट प्रॉफिट 43% फिसला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹205.30 पर आ गए और इसी पर यह बंद भी हुआ। इसके ₹204 के शेयर 1 अक्टूबर 2025 को लिस्ट हुए थे।
Eternal । मौजूदा भाव: ₹276.00 (-2.61%)
डायरेक्टर, एमडी और सीईओ दीपिंदर गोयल के 1 फरवरी से प्रभावी इस्तीफे पर एटर्नल के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.96% टूटकर ₹275.00 पर आ गए।
TTK Healthcare । मौजूदा भाव: ₹988.90 (-1.15%)
दिसंबर 2025 तिमाही में टीटीके हेल्थकेयर का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.13% फिसलकर ₹10.50 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.94% टूटकर एक साल के निचले स्तर ₹961.00 पर आ गए।
Read More at hindi.moneycontrol.com