Ram Ji’s Life Inspires Us To Sacrifice, Service And Good Governance: Keshav Prasad Maurya

आजमगढ़/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज जनपद आजमगढ़ के हरिऔध कला भवन में आयोजित एक भव्य अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम ब्रम्हर्षि स्वामी सहजानन्द सरस्वती सेवा न्यास एवं महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत और प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर विश्वविद्यालय की छात्राओं ने पुष्प भेंट कर उप मुख्यमंत्री (Keshav Prasad Maurya) का भावपूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मौर्य ने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान शिक्षकों और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र के निर्माण की सबसे मजबूत नींव है।

श्री राम जी और सांस्कृतिक चेतना पर संबोधन

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री (Keshav Prasad Maurya) ने भगवान श्री राम जी के जीवन और उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राम जी का जीवन हमें त्याग, सेवा और सुशासन (रामराज्य) की प्रेरणा देता है। उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में सांस्कृतिक मूल्यों की महत्ता पर जोर दिया और बताया कि किस तरह भगवान राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।

प्रधानमंत्री का आभार एवं जन-कल्याण

श्री मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने देश के सर्वांगीण विकास और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का गौरव वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। गरीबों, वंचितों और युवाओं के उत्थान के लिए जो कार्य किए गए हैं, वे ऐतिहासिक हैं। सरकार की नीतियां जनकल्याण के संकल्प को सिद्ध कर रही हैं।”

इस अवसर पर कश्मीरी लाल, अखिल भारतीय संगठन, स्वदेश जागरण मंच, स्वामी अनंतानंद सरस्वती, राजगुरू मठ पीठाधीश्वर काशी, डा0 सुनील डबास पद्म श्री, सहजानंद राय, प्रो0 राजकुमार मित्तल, कुलपति बीबीएयू लखनऊ, प्रो0 संजीव कुमार, कुलपति म0सु0रा0वि0 आजमगढ, डा0 ओमकार राय व अन्य गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Read More at www.newsganj.com