
Indigo Q3 Result: पिछले महीने दिसंबर की शुरुआत में इंडिगो के फ्लाइट्स बड़ी संख्या में रद्द हुए थे और कई फ्लाइट्स डिले हुई थी। अब पूरी दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश हुए तो सामने आया कि इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को करारा शॉक लगा और इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 78% गिर गया। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है। शेयरों की बात करें तो आज नतीजे आने से पहले मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इसके शेयर बीएसई पर 1.15% की बढ़त के साथ ₹4913.80 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.54% उछलकर ₹4932.75 तक पहुंच गया था।
Indigo Q3 Result: खास बातें
दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को तगड़ा शॉक लगा और इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 77.58% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आ गया। हालांकि एक्सपेश्नल आइटम और फोरेक्स इंपैक्ट को निकाल दिया जाए तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर ₹3846 करोड़ से घटकर ₹3,131 करोड़ पर आया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.16% उछलकर ₹23,471.9 करोड़ पर पहुंच गया।
इसके ₹1,546.5 करोड़ के एक्सपेश्नल आइटम में नए लेबर कानून लागू करने के लिए ₹969.3 करोड़ का अनुमानित प्रावधान, ₹55 करोड़ का ऑपरेशनल डिसरप्शन कॉस्ट और डीजीसीए की ₹22.2 करोड़ की पेनाल्टी शामिल है। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इंडिगो का ईबीआईटीडीए यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.6% बढ़कर ₹5,367 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 23.4% से फिसलकर 22.9% पर आ गया।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)
Read More at hindi.moneycontrol.com