
IIFL Finance Share price: आईआईएफल फाइनेंस के शेयरों में गुरुवार 22 जनवरी को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत तक टूटकर 511.15 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट तब आई, जब कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ यह जानकारी दी कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से एक नोटिस मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 142(2A) के तहत एक खास अवधि के लिए खातों का स्पेशल ऑडिट कराने का निर्देश दिया है और इसके लिए स्पेशल ऑडिटर की नियुक्ति की गई है। हालांकि कंपनी ने साफ किया कि यह निर्देश अभी चल रही जांच प्रक्रिया से जुड़े हैं और केवल प्रोसीजरल हैं। इसके तहत कंपनी के खिलाफ अभी तक कोई फैसला या निर्णय नहीं लिया गया है, और इस समय कंपनी पर इसका कोई वित्तीय असर नहीं कहा जा सकता।
तिमाही नतीजों की बात करें तो मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में IIFL फाइनेंस का प्रदर्शन कई मोर्चों पर मजबूत रहा। कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार में सालाना आधार पर 189 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 26 प्रतिशत का उछाल आया। इसके बावजूद, नियामकीय अनिश्चितता ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया।
कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में कई गुना बढ़कर 484 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 41 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 3,427.5 करोड़ रुपये हो गया। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,582 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी पिछली के मुकाबले इसमें 10 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई।
एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर भी सुधार देखने को मिला। ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 54 बेसिस प्वाइंट सुधरकर 1.6 प्रतिशत पर आ गया, जबकि नेट एनपीए 27 बेसिस प्वाइंट घटकर 0.8 प्रतिशत पर पहुंच गया।
हालांकि, सभी सेगमेंट्स में तस्वीर एक जैसी नहीं रही। होम लोन कारोबार में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 31,893 करोड़ रुपये रहा, लेकिन यह पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग फ्लैट रहा। MSME लोन का AUM सालाना आधार पर 17 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर ₹10,081 करोड़ रहा। इसके उलट, माइक्रोफाइनेंस कारोबार में दबाव बना रहा और इसका AUM सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटकर ₹8,360 करोड़ रह गया, जबकि तिमाही आधार पर इसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
IIFL Finance के शेयर गुरुवार को कारोबार के अंत में एनएसई पर 15.19 फीसदी की गिरावट के साथ 528.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब 37 फीसदी ऊपर गया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com