Tradng plan: बाजार का सेंटिमेंट काफी खराब, हर रैली में फंसी हुई पोजिशन से निकलें – trading plan market sentiment is very negative exit trapped positions on every rally

Tradng plan: अच्छे ग्लोबल संकेत और ट्रेड डील पर ट्रंप के पॉजिटिव बयान के बावजूद बुल्स पस्त पड़े हैं। गैप-अप फेल हो गया है। निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 300 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25180 के करीब दिख रहा है। निफ्टी बैंक भी हल्का पड़ा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। दोनों इंडेक्स करीब 1 परसेंट ऊपर है। डर का इंडेक्स INDIA VIX भी निचले स्तरों से 8% उछला है। सोने-चांदी में मुनाफावसूली के चलते गोल्ड और सिल्वर ETFs की तगड़ी पिटाई हुई है। SBI, निप्पॉन, HDFC और टाटा सिल्वर ETF 5-12 परसेंट फिसले हैं। वहीं गोल्ड ETF भी 7% फिसला है। ऊंचे प्रीमियम और मार्जिन फंडिंग के चलते भी ETFs ज्यादा फिसले हैं।

शिखर से फिसले बाजार

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक निफ्टी और बैंक निफ्टी गैप के बाद फिसले हैं। बैंक निफ्टी सबसे मजबूत सेक्टर से सबसे कमजोर बन गया है है। मिडकैप और स्मॉल कैप में अभी तेजी है, लेकिन ऊपर से फिसले हैं। Advance/decline 2.5:1 पर है। India VIX दिन के निचले स्तर से 8% उछला। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या कल का low टूटेगा या बचेगा।

बाजार अब क्या?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि हमारी दिक्कत सिर्फ ट्रंप नहीं हैं। हमारा टेक्स्चर उछाल में बिकवाली का है। जब तक 2-3 दिनों तक दिन के शिखर पर ना बंद हो, भरोसा नहीं आएगा। FIIs किसी भी रैली को टिकने नहीं देंगे। बाजार का सेंटिमेंट काफी खराब है। हर रैली में फंसी हुई पोजिशन से निकलें।

निफ्टी के लिए 25,100-25,150 पर सपोर्ट और 24,975-25,000 पर बड़ा सपोर्ट है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 25,300-25,350 पर और दूसरा रजिस्टेंस 25,450-25,500 पर है। बैंक निफ्टी के लिए 58,500-58,800 पर सपोर्ट और 59,200-59,500 पर रेजिस्टेंस है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com