Q3 Results: डेटा सेंटर कंपनी का मुनाफा 30% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर – q3 results anant raj data center and real estate company profit up 30 percent revenue jumps fy26

Q3 Results: रियल एस्टेट डेवलपर और डेटा सेंटर कंपनी अनंत राज लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही (FY26 Q3) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह से कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू- दोनों में डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है।

अनंत राज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30.7% बढ़कर ₹144.2 करोड़ रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹110.3 करोड़ था। वहीं, तिमाही के दौरान रेवेन्यू 20% बढ़कर ₹641.6 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल ₹534.6 करोड़ था। यह बढ़त अलग-अलग ऑपरेशंस में बनी अच्छी रफ्तार को दिखाती है।

EBITDA और मार्जिन में सुधार

EBITDA सालाना आधार पर 26.8% बढ़कर ₹169.5 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹133.6 करोड़ था। इसके साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 26.4% हो गया, जो एक साल पहले 25% था। यह लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार का संकेत देता है।

अनंत राज के शेयरों का हाल

नतीजों से पहले अनंत राज के शेयर NSE पर 0.35% की हल्की तेजी के साथ ₹520 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 10.80% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में यह करीब 40% टूटा है। हालांकि, पिछले 5 साल में इसने 1,233% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 17.95 हजार करोड़ रुपये है।

अनंत राज का बिजनेस क्या है

अनंत राज लिमिटेड का मुख्य बिजनेस रियल एस्टेट डेवलपमेंट है। कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल और मिक्स्ड यूज वाली प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट डेवलप करती है। इसमें हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, ऑफिस स्पेस, आईटी पार्क और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स शामिल हैं।

हाल के वर्षों में अनंत राज ने डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ाए हैं। इसमें वह बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर कैंपस डेवलप कर रही है। यानी अनंत राज को आज रियल एस्टेट के साथ-साथ एक उभरती हुई डेटा सेंटर-फोकस्ड कंपनी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com