
Junglee Pictures: जब मजबूत कहानियों के लिए पहचाना जाने वाला प्रोडक्शन हाउस और जमीनी सिनेमा के लिए मशहूर निर्देशक साथ आते हैं, तो उम्मीदें अपने आप बढ़ जाती हैं. ऐसा ही कुछ अब होने जा रहा है. जंगली पिक्चर्स और राज कुमार गुप्ता ने अपनी अगली बड़ी टेंटपोल थियेट्रिकल फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है. इस साझेदारी का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है और इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में उत्सुकता भी बढ़ गई है.
दो मजबूत क्रिएटिव ताकतों का साथ आना
यह सहयोग दो ऐसी क्रिएटिव टीमों को एक साथ लाता है, जो अपने काम में दमदार कहानी और गहरे असर के लिए जानी जाती हैं. जंगली पिक्चर्स और राज कुमार गुप्ता दोनों ही ऐसी कहानियां गढ़ते आए हैं, जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि दर्शकों से भावनात्मक और सामाजिक स्तर पर जुड़ती हैं.
इस टेंटपोल प्रोजेक्ट को बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी है और इसे एक मेजर थियेट्रिकल रिलीज के तौर पर देखा जा रहा है.
राज कुमार गुप्ता: यथार्थ और कमर्शियल सिनेमा का संतुलन
राज कुमार गुप्ता उन निर्देशकों में गिने जाते हैं, जिन्होंने यथार्थवादी विषयों को व्यावसायिक अपील के साथ सफलतापूर्वक पेश किया है. उनकी फिल्मों में समाज की सच्चाइयां, मजबूत किरदार और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियां साफ नजर आती हैं.
उन्होंने ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘रेड’ फ्रेंचाइजी (Raid और Raid 2) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. हाल ही में रिलीज हुई ‘रेड 2’ ने 2025 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थियेट्रिकल फिल्मों में अपनी जगह बनाई, जिससे उनकी मजबूत पकड़ एक बार फिर साबित हुई.
जंगली पिक्चर्स की पहचान: कंटेंट और कमर्शियल का मेल
दूसरी ओर, जंगली पिक्चर्स ने भी सालों में एक सशक्त और भरोसेमंद फिल्मोग्राफी बनाई है. इस बैनर के तहत बनी फिल्मों में ‘बधाई हो’, ‘राजी’, ‘तलवार’, ‘बधाई दो’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट और सराही गई फिल्में शामिल हैं.
जंगली पिक्चर्स की खासियत यह रही है कि उनकी फिल्में सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक बातचीत भी शुरू करती हैं. यही वजह है कि उनका हर नया ऐलान दर्शकों का ध्यान खींचता है.
टेंटपोल थियेट्रिकल फिल्म से क्या उम्मीदें हैं
हालांकि इस नए प्रोजेक्ट की कहानी, कास्ट और रिलीज डेट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे बोल्ड स्टोरीटेलिंग और बड़े सिनेमाई अनुभव के तौर पर पेश करने का वादा किया गया है.
इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि राज कुमार गुप्ता की कहानी कहने की शैली और जंगली पिक्चर्स की प्रोडक्शन समझ इस फिल्म को एक मजबूत थियेट्रिकल अनुभव बना सकती है.
The post Junglee Pictures और राज कुमार गुप्ता की बड़ी साझेदारी, टेंटपोल थियेट्रिकल फिल्म का ऐलान appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com