
क्रिसमस ईसाई धर्म का एक त्योहार है, जो हर वर्ष 25 दिसंबर को बहुत ही धूमधाम के साथ ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है; जिसमें सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री और उपहारों का आदान-प्रदान होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिसमस का पहला उपहार क्या है? आइए जानें.

क्रिसमस का पहला उपहार सोना, लोबान और गंधरस है, जिसमें ईसा मसीह के दिव्य संदेश छिपे हुए हैं. जहां सोना उनके राजत्व को, लोबान उनकी दिव्यता और पुरोहित भूमिका को, और गंधरस उनके मानवीय दुख, पीड़ा और मृत्यु का प्रतीक है.
Published at : 17 Dec 2025 12:38 PM (IST)
Tags :
Christmas Christmas 2025
धर्म फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com