Eternal के शेयर के लिए JM Financial ने घटाया टारगेट, अभी भी 41% बढ़त की बनी हुई है गुंजाइश – eternal stock target price has been cut by jm financial still scope to rise upto 40 percent check rating

ब्रोकरेज JM फाइनेंशियल ने जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटरनल के शेयर के लिए अपना प्राइस टारगेट कम कर दिया है। लेकिन ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। इससे शेयर के आगे अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद बनी हुई है।

JM फाइनेंशियल ने अपने टारगेट प्राइस को ₹450 प्रति शेयर से घटाकर ₹400 प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट, शेयर के बंद भाव से 41% ज्यादा है। 17 दिसंबर को शेयर में गिरावट है।

इटनरल का शेयर बुधवार को दिन में NSE पर पिछले बंद भाव से 2% तक उछलकर ₹290.50 के हाई तक गया। दूसरी ओर ₹283.55 का इंट्राडे लो देखा। बाद में 0.30% गिरावट के साथ ₹283.60 पर बंद हुआ।

JM फाइनेंशियल का मानना ​​है कि इटरनल के क्विक कॉमर्स डिवीजन, ब्लिंकइट की ग्रोथ तिमाही आधार पर दिसंबर 2025 तिमाही में कम रह सकती है। इसके पीछे मुख्य कारण हैं- कड़ा कॉम्पिटीशन और पिछले साल का खराब बेस।

ब्रोकरेज के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में नेट ऑर्डर वैल्यू पिछली तिमाही के मुकाबले कम होकर करीब 13% रह सकती है। जून 2025 तिमाही में यह 25% और सितंबर 2025 तिमाही में 27% थी।

इसके अलावा, एनालिस्ट ने कहा कि टेक-रेट विस्तार, ऑपरेटिंग लेवरेज और इनवेंट्री-बेस्ड मॉडल से मिलने वाले फायदे के कारण ब्लिंकइट की प्रॉफिटेबिलिटी में निकट भविष्य में सुधार होने की संभावना है।

JM फाइनेंशियल का मानना ​​है कि फूड डिलीवरी बिजनेस के ग्रोथ ट्रेंड में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि नेट ऑर्डर वैल्यू दिसंबर तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 16% बढ़ेगी। मार्जिन 5.3% पर स्थिर रह सकता है।

कुल मिलाकर ब्लिंकइट के लिए निकट भविष्य की ग्रोथ उम्मीदों में नरमी के बावजूद इटरनल, JM फाइनेंशियल का पसंदीदा शेयर बना हुआ है। इटनरल में पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 94.29% हिस्सा है।

इटरनल को कवर करने वाले 33 एनालिस्ट्स में से 29 ने शेयर को “बाय” रेटिंग दी है। 4 ने “सेल” रेटिंग दी है। शेयर 2 साल में 130% चढ़ा है। वहीं 3 महीनों में 13% नीचे आया है।

Read More at hindi.moneycontrol.com