अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने विदेशी नागरिकों की एंट्री को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. ट्रंप सरकार ने अमेरिका में ट्रैवल बैन देशों की लिस्ट में 5 और देशों का नाम शामिल किया है. कुल मिलाकर अब 30 से ज्यादा देश ऐसे हैं जिनके नागरिकों के लिए अमेरिका में आना उतना आसान नहीं होगा. इन देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर या तो पूरी तरह रोक है या फिर आंशिक रोक लगाई लगाई गई है, साथ ही प्रवेश के कड़े नियम लागू किए गए हैं. ट्रंप का ये फैसला अमेरिका में इमिग्रेशन पर चल रही सख्ती का हिस्सा कहा जा रहा है. दरअसल हाल ही में थैंक्सगिविंग वीकेंड पर नेशनल गार्ड के दो जवानों पर हमला हुआ था, जिसके बाद अमेरिका ने इसे और भी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. हमले का आरोपी अफगान नागरिक था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने वीजा और इमिग्रेशन जांच प्रक्रिया को लेकर गहरी चिंता जाहिर की.
खबर अपडेट की जा रही है….
Read More at hindi.news24online.com