IndiGo यात्री ध्यान दें… एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह

उत्तर और पूर्वी भारत के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी कड़ी में इंडिगो ने मंगलवार रात को एक ट्रैवल एडवाइजरी निकाली है, जिसमें बुधवार की सुबह घने कोहरे की वजह से कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका जताई गई है. इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की आशंका है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है और सुबह के शुरुआती घंटों में उड़ानों की गति धीमी हो सकती है. ऐसे में इंडिगो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ उड़ानों में देरी या समय में बदलाव कर सकती है.

यात्रियों को इंडिगो ने दी सलाह

इंडिगो ने दावा किया है कि एयरलाइंस हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की टीमें पूरी तरह तैयार हैं और फ्लाइट शेड्यूल कॉर्डिनेशन, यात्रियों की मदद के लिए काम कर रही है. इंडिगो ने कहा कि धुंध की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लग सकता है, ऐसे में इंडिगो ने सलाह दी है कि वो एयरपोर्ट पहुंचने के लिए पूरी प्लानिंग करें, वक्त से पहले घर से निकलें और फ्लाइट की टाइमिंग के लिए इंडिगो की वेबसाइट चेक करते रहें.

—विज्ञापन—

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

इससे पहले मंगलवार सुबह इंडिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट (IGI) ने भी घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कम विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है. एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि फ्लाइट मूवमेंट धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन फिर भी कुछ उड़ानों में देरी की संभावना है. एयरपोर्ट ऑपरेटर ने पैसेंजर्स को सलाह दी कि वो सही समय और शेड्यूल अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को ये भी आश्वासन दिया है कि सभी टर्मिनलों पर ग्राउंड स्टाफ और कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी हो.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com